jitu patwari
Jitu Patwari

मध्यप्रदेश का राजनीतिक संकट लगातार गहराता जा रहा है विधायकों के आने जाने का सिलसिला जारी है। दोनों ही पार्टियां अपने अपने विधायकों को सुरक्षित रखने के लिए पड़ोसी राज्यों में शिफ्ट कर रही है। इसी बीच कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के साथ पुलिस की झड़प का मामला सामने आया है।

मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री जीतू पटवारी कांग्रेस के बागी विधायकों से मिलने कर्नाटक पहुंचे तो पुलिस ने उनको मिलने से मना कर दिया और जब उन्होंने बताया की इस होटल में मौजूद विधायक मेरा रिश्तेदार है इसलिए मुझे मिलना है तो पुलिस वाले ने उन्हें रोकने की कोशिश की इसी बीच दोनों के साथ धक्का-मुक्की हो गयी।

इस पूरे प्रकरण के बाद पुलिस ने जीतू पटवारी को हिरासत में ले लिया है। जिसके बाद जीतू पटवारी ने पुलिस पर गलत व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं विधायक मनोज चौधरी से उनके पिता को मिलवाने लाया था लेकिन पुलिस ने मुझे मिलने से मना कर दिया तथा मेरे साथ ज़ोर-जबरदस्ती की पुलिस का कहना था कि हमें आदेश है किसी को भी विधायकों से नहीं मिलने दिया जाए।

मध्यप्रदेश के सियासी संकट के बीच दोनों ही पार्टी कांग्रेस व बीजेपी के शीर्ष नेता सरकार बचाने व बनाने में लगे हुए है कांग्रेस की तरफ से हरीश रावत लगातार इस मामले को सुलझाने में लगे है। हरीश रावत जयपुर में मौजूद कांग्रेस विधायकों को एकजुट करने में लगे है तो वही बीजेपी ने सिंधिया को अपने पाले में कर के गेंद को अपनी तरफ झुका लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here