कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्दू ने एक बार बीजेपी पर निशाना साधा है। सिद्धू ने नाम के आगे चौकीदार लगाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि,

दुनिया कहां जा रही है चाइना समुंदर के नीचे रेल लाइन बिछा रहा है, अमेरिका मंगल गृह पे जाकर जीवन खोज रहा है, रूस रोबोटिक आर्मी बना रहा है और आप चौकीदार बना रहे हो वो भी चोर।

दरअसल कांग्रेस पीएम मोदी को खुद के चौकीदार बताने को लेकर निशाना साधती रही है। अब आम जनता और समर्थकों के बीच ‘चौकीदार चोर है’ का नारा आम हो चला है।

राफेल डील में अनिल अंबानी का साथ देने का आरोप जब पीएम मोदी पर लगा तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ‘चौकीदार चोर है’ का ये नारा हर चुनाव में भुनाने की कोशिश की है।

जिसका पलटवार करते हुए केंद्रीय के लगभग सभी मंत्रियों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के नाम के आगे चौकीदार का शब्द जोड़ दिया है। अब देखना ये होगा कि चुनाव में इन नारों का असर पड़ता है की नहीं।

बता दें कि 17वीं लोकसभा के रण का पहला चरण 11 अप्रैल से शुरू हो चुका है। इसके तहत 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों और चार राज्यों (ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, सिक्किम) की विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं।

पहले चरण में बिहार की 4 सीटों- औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई, पश्चिम उत्तर प्रदेश की 8 सीटों- सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और नोएडा।

छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट, ओडिशा की 4 सीट, असम की 5 सीट, जम्मू-कश्मीर की 2, महाराष्ट्र की 7 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के 2 सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं। इसमें 1279 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here