टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के खिलाड़ियों ने देश का नाम खूब रोशन किया है। कई खिलाड़ियों ने भारत के लिए पदक जीते हैं। इन सब खिलाडियों में से सबसे ज्यादा चर्चित रहे हैं भाला फेंक कर भारत के लिए गोल्ड मेडल लाने वाले नीरज चोपड़ा।

गोल्ड मेडल जीतने के बाद से ही नीरज चोपड़ा दुनिया भर में छाए हुए हैं। नीरज चोपड़ा ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम से जुड़ा एक किस्सा सांझा किया है।

दरअसल पाकिस्तानी जैवलिन थ्रोअर द्वारा नीरज चोपड़ा के भाले को लेने की बात कही गई थी। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ था।

अब इस पूरे विवाद पर गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने सफाई दी है। उन्होंने लोगों को बिना बात के इस मुद्दे को ज्यादा तूल ना देने की बात कहते हुए कहा है कि थ्रो फेंकने से पहले हर खिलाड़ी अपना जैवलिन वहीं पर रखता है।

ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी वहां से जैवलिन को उठा सकता है और अपनी प्रैक्टिस कर सकता है। तो यह एक नियम है। जिसमें कोई बुराई नहीं है।

पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम भी वहां पर अपने प्रैक्टिस कर रहा था। फिर मैंने अपना जैवलिन मांग लिया।

नीरज चोपड़ा ने कहा है कि मेरा सहारा लेकर कुछ लोग इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं उनसे यह कहना चाहूंगा कि स्पोर्ट्स एक ऐसी चीज है। जो हमें मिलकर खेलना और चलना सिखाती है। सभी खिलाड़ी आपस में प्यार से रहते हैं।

इसलिए इस मामले को ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है। ऐसी किसी भी तरह की कोई बात ना करें जिससे हम को ठेस पहुंचे।

पाकिस्तानी खिलाड़ी अरशद नदीम को लेकर दिए गए नीरज चोपड़ा के इस बयान की हर तरफ तारीफ हो रही है। यह बयान देकर नीरज चोपड़ा ने साबित कर दिया है कि वह एक अच्छे खिलाड़ी होने के साथ-साथ नेक दिल इंसान भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here