योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने राम मंदिर निर्माण पर एक बार फिर हमला बोला है। राजभर ने कहा कि चुनाव से पहले बीजेपी को राम मंदिर की याद आती है।

और साधू-संत राम मंदिर के लिए इसलिए राग अलापते रहते है क्योंकि यही उनकी रोजी-रोटी है इससे उनका पेट भरता है और इसके अलावा उन्हें कोई और काम आता भी नहीं जिससे उनका पेट भर सके।

दरअसल राजभर अपनी सरकार के खिलाफ बोले जाने के लिए जाने जाते है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में सहयोगी की भूमिका अदा कर रहे है। एक बार फिर राजभर ने कुछ ऐसा कहा जिससे विवादित बयान कहा जा रहा है।

पहले देश को भाजपा ने 15 लाख का जुमला देकर ठगा अब ‘राम मंदिर’ के नाम पर ठग रही है : शिवसेना

इलाहाबाद में मीडिया से बात करते हुए राजभर ने गीता का हवाला देते हुए कहा कि गीता में लिखा है माता पिता की सेवा ही ईश्वर भक्ति है। उन्होंने कहा कि मैं कभी मंदिर निर्माण की बात नहीं करता क्योंकि मैं आपने माता पिता की सेवा करके ही ईश्वर की प्राप्ति कर लेता हूँ।

राजभर ने कहा कि जो लोग मंदिर निर्माण की बात हर रोज करते है उन्हें गीता पढ़ने की ज़रूरत है क्योंकि मंदिर जाने से किसी को स्वर्ग नहीं मिल जाता है।

अगर नेहरू ने IIT की जगह ‘मंदिर-स्टैच्यू’ बनवाए होते तो हम आज मंदिर में घंटा बजा रहे होतेः केजरीवाल

साधू संतो पर हमला बोलते हुए राजभर ने कहा कि अगर उनके बयान से साधू-संत नाराज होते है तो उन्हें इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि जिनकी आस्था मंदिर में है लेकिन उनकी आस्था क्या गरीबों-किसानों की समस्या से बढ़कर है, पहले लोगों की समस्या दूर होनी चाहिए।

शिवसेना कि अयोध्या दौरे पर राजभर ने कहा कि ये सब सिर्फ वोट बैंक की राजनीति चमकाने के लिए किया जा रहा ताकि असल मुद्दे से ध्यान भटका दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here