बाॅलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों बार बार लोगों के गुस्से का शिकार हो जा रहे हैं।

दरअसल लोगों की अमिताभ बच्चन से शिकायत इस बात को लेकर है कि वो बार बार बढ़ रही पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर कोई ट्वीट क्यों नहीं कर रहें।

यही अमिताभ बच्चन हैं जिन्हें डाॅ मनमोहन सिंह की सरकार के वक्त इतनी दिक्कत होती थी कि उन्होंने अपनी कार पर पेट्रोल स्प्रे कर उसे जला देने का फैसला कर लिया था.. पर अब अमिताभ बच्चन खामोश हो गए हैं।

73 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल से उन्हें दिक्कत थी पर 107 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल भराने में शायद उन्हें मजा आ रहा है।

अब हालात यह हैं कि अमिताभ बच्चन इन दिनों लोगों के निशाने पर हैं। अमिताभ बच्चन फेसबुक या ट्वीटर पर कुछ भी लिखते हैं तो प्रतिक्रिया में पेट्रोल डीजल वाले उनके पुराने ट्वीट की लोग याद दिलाना शुरु कर देते है।

अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि “कुछ है ही नहीं लिखने को… तो इस पर यूथ कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी दीपक खत्री ने रिप्लाई में कहा कि “कुछ है ही नहीं लिखने को… तो पेट्रोल के बारे में ही लिख दो.. 106.8 रुपये.”

 

बताते चलें कि कांग्रेस सरकार के दौर में पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर अमिताभ बच्चन खासे मुखर दिखाई पड़ते थे।

वर्ष 2012 में पेट्रोल डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि के बाद अमिताभ बच्चन एक से बढ़कर एक ट्वीट किया करते थे।

उनमें से एक ट्वीट था: पेट्रोल पंप पर कर्मचारी ने पूछा… कितने का डालूं… 02-04 रुपये का कार के उपर स्प्रे कर दे.. भाई कार जलानी है !

अब ये ट्वीट अमिताभ बच्चन के गले की फांस बन चुका है. कोई ऐसा दिन नहीं जाता जब आम से लेकर खास लोग अमिताभ बच्चन को उनके इस पुराने ट्वीट की याद नहीं दिलातें !

इतना ही नहीं बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से पिछले दिनो अमिताभ को खूब खरी खोटी सुनाई थी।

राष्ट्रीय जनता दल ने अमिताभ बच्चन की कांग्रेस सरकार के समय पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर किए ट्वीट के स्क्रीनशाॅर्ट लगाए और लिखा कि अब जब पेट्रोल डीजल की बढ़ी हुई कीमतों से गरीब, किसान और मध्यम वर्ग मर रहा है तो अमिताभ का इस पर ट्वीट क्यों नहीं आ रहा है !

राष्ट्रीय जनता दल ने अमिताभ से पूछा कि क्या वो अपना चेहरा आइने में देख सकते हैं।

अमिताभ बच्चन के इस दोगले रवैये की वजह से राष्ट्रीय जनता दल ने उनके लिए दो कौड़ी का महानायक और बेशर्म जैसे शब्दों का भी इस्तेमाल किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here