आज 30 जनवरी है, यानी ‘राष्ट्रपिता’ महात्मा गांधी की पुण्यतिथि का दिन। गांधी की पुण्यतिथि पर देश के तमाम दिग्गज नेता उन्हें याद कर नमन कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बापू को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “महान बापू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनके आदर्श लाखों लोगों को प्रेरित करते आ रहे हैं”।

पीएम मोदी का ये ट्वीट बताता है कि वह भी बापू के आदर्शों से प्रेरित हुए हैं। लेकिन शायद पीएम मोदी को इस बात की ख़बर नहीं कि वह जिन्हें ट्विटर पर फॉलो करते हैं वह बापू के आदर्शों से नहीं बल्कि बापू के हत्यारे नाथुराम गोडसे से प्रेरित हैं।

दरअसल, ट्विटर पर एक बिट्टू तूफानी नाम का यूज़र है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फॉलो करते हैं।

बिट्टू ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन नाथुराम गोडसे का महिमामंडन करने वाला एक ट्वीट किया है। उसने गांधी के हत्यारे गोडसे को धर्मरक्षक बताया है। बिट्टू ने लिखा, “धर्मरक्षक नाथुराम गोडसे अमर रहे…”।

ये पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी के किसी करीबी ने हत्यारे गोडसे का महिमामंडन किया है। इससे पहले उनकी पार्टी के कई नेता भी गोडसे को हीरो बता चुके हैं।

बीजेपी नेताओं की इस फेहरिस्त में भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का नाम भी शामिल है।

उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव से पहले नाथुराम गोडसे को देशभक्त बता दिया था। हालांकि बाद में जब मामले ने तूल पकड़ा तो साध्वी प्रज्ञा ने माफी मांग ली थी।

साध्वी प्रज्ञा के इस बयान से पीएम मोदी इस कदर नाराज़ हुए थे कि उन्होंने यहां तक कह दिया था कि वह साध्वी प्रज्ञा को दिल से माफ़ नहीं करेंगे। हालांकि उन्होंने साध्वी के ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here