गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत की भावुक अपील के बाद एक बार फिर किसान आंदोलन ने जोर पकड़ लिया है। अब किसान नेता राकेश टिकैत को विपक्षी पार्टियों द्वारा खुला समर्थन मिलना शुरू हो चुका है।

इसी बीच भीम आर्मी के प्रमुख रहे और अब आज़ाद समाज पार्टी का नेतृत्व कर रहे चंद्रशेखर आजाद ने भी गाजीपुर बॉर्डर पर राकेश टिकैत से मुलाकात की है।

इस दौरान उन्होंने किसान नेताओं को ये आश्वासन दिलाया है कि दलित संगठनों द्वारा कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे इस आंदोलन को समर्थन दिया जाएगा।

उन्होंने किसान आंदोलन को और मजबूत बनने के लिए हर संभव मदद प्रदान करने की भी पेशकश की है। इससे पहले कल रालोद नेता जयंत चौधरी भी कल राकेश टिकैत से मुलाकात करने ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचे थे।

वहीँ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था।

बताया जाता है कि गाजियाबाद प्रशासन द्वारा कल किसान संगठनों को धरनास्थल खाली करने के लिए कहा गया था। जिसके बाद भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद किसान नेताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे।

इस दौरान चंद्रशेखर आजाद के साथ आजाद समाज पार्टी के सैकड़ों सदस्य भी मौजूद थे। किसान नेता राकेश टिकैत को आश्वासन देते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि आप पश्चिम उत्तर प्रदेश की शान है।

चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हम किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं और उनके इस आंदोलन को मजबूत करने के लिए हर संभव मदद उपलब्ध करवाएंगे। इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने भाजपा पर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि सरकार किसान आंदोलन को खत्म करने के लिए साजिश रच रही है। वह इस आंदोलन को खत्म करने के लिए किसानों को हिंसा के लिए भी उकसाने का काम कर सकती है।

इसलिए मैं किसानों को अहिंसा के मार्ग पर चलने की अपील करूंगा। आप अपना आपा न खोये और संयम बनाए रखें। बता दें, बीते 2 महीने से भी ज्यादा वक़्त से चल रहे इस आन्दोलन में किसानों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here