
आज देश में महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है। इस मौके पर हर राजनीतिक दल के नेता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए याद कर रहे है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए ट्विटर पर एक वीडियो साझा की है। जिसकी कैप्शन में राहुल गांधी ने लिखा है कि “सत्य लोगों के समर्थन के बिना भी खड़ा रहता है वह आत्मनिर्भर है।”
इसके अलावा बीजेपी दिल्ली के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी महात्मा गांधी की तस्वीर को शेयर करते हुए ट्वीट किया गया है। जिसकी कैप्शन में बीजेपी दिल्ली ने महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर शत शत नमन लिखा है।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए इस ट्वीट पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने चुटकी ली है।
उन्होंने बीजेपी दिल्ली के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा है कि “पहले बोलो नाथूराम गोडसे देशद्रोही था।”
पहले बोलो नाथूराम गोडसे देशद्रही था। https://t.co/t9vfAqvfdi
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) January 30, 2021
गौरतलब है कि 30 जनवरी 1948 के दिन हिंदूवादी संगठन आरएसएस कार्यकर्ता नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी। जिसके बाद से ही कांग्रेस नेताओं द्वारा गोडसे को हत्यारा और देशद्रोही कहा जाता है।
वहीँ हिंदूवादी संगठनों समेत भारतीय जनता पार्टी के कई नेता नाथूराम गोडसे का समर्थन करते हुए पाए जाते हैं। नाथूराम गोडसे की जन्मतिथि के मौके पर हिंदूवादी संगठनों और भाजपा समर्थकों द्वारा महात्मा गांधी के हत्यारे का बढ़-चढ़कर महिमामंडन भी किया जाता है।
आपको बता दें बीते साल भाजपा शासित मध्यप्रदेश में नाथूराम गोडसे ज्ञानशाला भी खोली गई है। महात्मा गांधी और नाथूराम गोडसे के मामले में अक्सर भाजपा और विपक्षी दल के नेता आमने-सामने आ जाते हैं।