भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा कल बिहार चुनाव के चलते संकल्प पत्र जारी किया गया है। जिसके बाद सियासी गलियारों में एक नई जंग छिड़ गई है।

दरअसल देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी करते बयान दिया है कि बिहार के लोगों को कोरोना का टीका फ्री में लगाया जाएगा।

अब इस बयान के बाद निर्मला सीतारमण विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है।

भाजपा पर सवाल खड़े करते हुए विपक्षी दलों का कहना है कि पार्टी चुनाव के मद्देनजर कोरोना की वैक्सीन पर राजनीति कर लोगों से खिलवाड़ कर रही है। यह भी भाजपा का एक नया चुनावी जुमला है।

वहीं अब इस मामले में वकील प्रशांत भूषण ने ट्वीट के जरिए निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा-

“देश की अर्थव्यवस्था को तहस-नहस करने के बाद, बिहार में करोड़ों की नौकरी छीनने के बाद, अब निर्मला सीतारमण वोट मांग रही हैं यह कहकर कि बिहारियों को फ्री कोविड का टीका दिया जाएगा!”

आपको बता दें कि इस बार बिहार में भाजपा और जदयू के नेताओं का जनता द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है।

जिसके चलते भाजपा ने कोरोना वैक्सीन के नाम पर नया दांव खेला है। दरअसल राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विकास के नाम पर लोगों द्वारा सवाल किए जा रहे हैं।

वहीं विपक्षी दलों द्वारा राज्य में बढ़ रही बेरोजगारी और भुखमरी के मुद्दे पर एनडीए को घेरा जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here