भारतीय जनता पार्टी द्वारा कल बिहार चुनाव के चलते संकल्प पत्र जारी किया गया है। जिसके बाद सियासी गलियारों में एक नई जंग छिड़ गई है।

दरअसल देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाजपा का संकल्प पत्र जारी करते बयान दिया है कि बिहार के लोगों को कोरोना का टीका फ्री में लगाया जाएगा।

अब इस बयान के बाद निर्मला सीतारमण विपक्षी दलों के निशाने पर आ गई है।

भाजपा पर सवाल खड़े करते हुए विपक्षी दलों का कहना है कि पार्टी चुनाव के मद्देनजर कोरोना की वैक्सीन पर राजनीति कर लोगों से खिलवाड़ कर रही है। यह भी भाजपा का एक नया चुनावी जुमला है।

इस मामले में शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने भी भाजपा पर तंज कसा है।

संजय राउत ने पूछा है कि जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं है। क्या उन राज्यों के लोगों को वैक्सीन नहीं मिलेगी ?

उन्होंने कहा कि हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानी ने एक नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा लेकिन अब भाजपा ने इस नारे को बदल दिया है। नया नारा बनाया गया है कि तुम मुझे वोट दो, हम तुम्हें वैक्सीन देंगे।

देश को बांटने का आरोप लगाते हुए संजय राउत ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी का भेदभाव पूर्ण व्यवहार है।

पहले यह पार्टी धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांट रही थी। अब इन्होंने वैक्सीन के नाम पर लोगों में बांट डालना शुरू कर दिया है।

आपको बता दें कि शिवसेना से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के साथ-साथ राजद ने भी भाजपा के संकल्प पत्र में कोरोना वैक्सीन के जिक्र पर सवाल खड़े किए हैं।

दरअसल भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में कोरोना के खिलाफ लड़ी जंग के लिए एनडीए सरकार की जमकर तारीफ़ की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here