भाजपा शासित कई राज्यों में इस वक्त कथित लव जिहाद के लिए कानून बनाने का मुद्दा जोरों शोरों से चल रहा है।

उत्तर प्रदेश के साथ-साथ मध्य प्रदेश की सरकार ने इस संदर्भ में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में लव जिहाद के मामलों को रोकने के लिए धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020 का ड्राफ्ट कर लिया है।

गौरतलब है कि लव जिहाद के लिए कानून लाने के पीछे भाजपा सरकार धर्मांतरण को रोकने का हवाला दे रही है। लेकिन राज्य में दलितों को आज भी उच्च जाति के लोगों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।

खबर सामने आई है कि मध्य प्रदेश के छतरपुर में दो उच्च जाति के लोगों ने दलित शख्स को मौत के घाट उतार दिया।

बताया जा रहा है कि आरोपियों का नाम भूरा सोनी और संतोष पाल है। जिन्होंने दलित शख्स देवराज अनुरागी को किशनपुर गांव से एक समारोह के बाद साफ सफाई करने के लिए बुलाया था।

लेकिन जब दलित शख्स ने खाना खाने के लिए जब खुद को खाना परोसा। तो दोनों आरोपियों ये देखकर गुस्सा आ गया। गुस्से में आकर उन्होंने डंडे के साथ उसकी पिटाई करना शुरू कर दिया।

इन दोनों आरोपियों ने इतनी छोटी सी बात के लिए दलित शख्स की इस कदर पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या और एससी / एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें से एक आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इन्हे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

इस मामले में शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि “रुको, मध्य प्रदेश की सरकार के लिए लव जिहाद के कानून बनाना इस वक्त ज्यादा जरूरी है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here