मुंबई पुलिस ने खुफिया जानकारी से एकत्रित डाटा को उजागर करते हुए दावा किया कि, सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार को बदनाम करने के लिए 80 हजार से ज्यादा फर्जी अकाउंट बनाये गए।

इसको लेकर मीडिया में भी खबरें चलाकर महाराष्ट्र सरकार को बदनाम करने और अस्थिर करने की साजिश की गई।

इसी बात को लेकर शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने गृह मंत्री अमित शाह और रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखकर कहा है कि, “मुंबई पुलिस ने जाँच में 80000 फेक सोशल मीडिया अकाउंट पाए जो कि सिर्फ़ महाराष्ट्र सरकार और पुलिस पर निशाना साधने के लिए बनाए गए थे।”

प्रियंका चतुर्वेदी के द्वारा लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि, क़रीब 80 हज़ार फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स बनाकर महाराष्ट्र सरकार को टारगेट और अस्थिर करने की प्लानिंग थी।

इसी विषय को लेकर प्रियंका ने लिखी होम और आईटी मिनिस्टर को चिठ्ठी लिखी है।

चिठ्ठी के मुताबिक़ मुबई पुलिस की जाँच में ये बात सामने आई है। शिवसेना की तरफ से केन्द्र सरकार से इसकी व्यापक जाँच की माँग की गई है।

बता दें कि मुंबई पुलिस की एक साइबर यूनिट ने रिपोर्ट तैयार की है जिसमें पाया गया है कि इटली, जापान, इंडोनेशिया, तुर्की, थाईलैंड, रोमानिया और फ्रांस जैसे अनेक देशों से उद्धव ठाकरे सरकार को लेकर फर्जी पोस्ट किए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here