देश में बीते कुछ दिनों के अंदर ही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में हालात बेकाबू हो गए हैं। हर दिन लाखों लोग इस जानलेवा संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। वहीँ हजारों लोग इलाज न मिल पाने के कारण मर चुके हैं।

बीते 24 घंटों के अंदर भारत में करीब 3 लाख लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

कई राज्यों में स्वास्थ्य सुविधाएं ना मिलने की वजह से हालात बदतर हो चुके हैं। ऐसे में मोदी सरकार के सामने भी स्थिति काफी चुनौतीपूर्ण है

इस मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि “भारत का ऑक्सीजन निर्यात: 2019-20: 4502 मीट्रिक टन, 2020-21: 9300 मीट्रिक टन। हमारे यहाँ ऑक्सीजन की कमी नहीं थी। हम ऑक्सीजन के सबसे बड़े उत्पादक हैं।

लेकिन सरकार ने कोरोना का खतरा होते हुए भी दोगुना ऑक्सीजन देश के बाहर भेज दी। ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का जिम्मेदार कौन है?”

 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा यह दावा किया गया है कि उन्होंने राज्य में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए 13 नए प्लांट लगाए हैं।

लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें योगी सरकार के इस दावे का सच्चाई भली भांति जाहिर कर रही है।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी इसके अलावा मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि साल 2021 में जनवरी-फरवरी के महीने छह करोड़ कोरोना वैक्सीन का निर्यात किया गया है।

जबकि भारत में उस वक्त सिर्फ तीन से चार करोड़ लोगों का ही वैक्सीनेशन हुआ था।

मोदी सरकार ने भारत के लोगों को प्राथमिकता देने की जगह टीके का निर्यात करना उचित समझा। आज सरकार के कारण अस्पतालों में लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए लोगों को कूपन लेकर खड़े होना पड़ रहा है।

हम देश के लोगों को इस स्थिति में देखकर काफी परेशान हो रहे हैं। हम सोच रहे हैं कि हम लोगों के लिए क्या करें जो केंद्र सरकार को करना चाहिए था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here