priyanka gandhi
Priyanka Gandhi

भारत में डीजल और पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है। जिसके कारण मध्यमवर्गीय परिवार पर लगातार महंगाई की मार पड़ रही है, लोगों के लिए घर व वाहन चलाना मुश्किल होता जा रहा है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में संपन्न जीएसटी कौंसिल की बैठक में पेट्रोल व डीजल के दाम पर एक झटके में 3 रूपए बड़ा दिए है। जिसका असर साफ़ तौर पर मध्यमवर्गीय परिवार पर पड़ेगा। देश में पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए यह बहुत हानिकारक साबित हो रहा है।

शर्मनाक! ‘देश नहीं बिकने दूँगा’ कहने वाले नरेंद्र मोदी अब देश की 28 सरकारी कंपनियों को बेचने जा रहे हैं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘दुनिया भर में कच्चे तेल के दाम घट चुके हैं मगर हिंदुस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे है। कच्चे तेल के दाम में गिरावट का फायदा आम लोगों को क्यों नहीं मिल रहा है? क्यों आम लोगो को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है?’

प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार को पुराने दिन याद दिलाते हुए कहा कि ‘दिल्ली-मुंबई में 36 रु में पेट्रोल बेचने का दावा करने वाले भाजपा नेताओं ने किस कम्पनी का टेप मुंह पर लगाया है जो पेट्रोल के दाम 70 पार होने पर भी चुप है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here