priyanka gandhi
Priyanka Gandhi

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकारी नौकरियों में नियुक्तियों और पदोन्नतियों में आरक्षण के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आरक्षण को ख़त्म करना चाहती है। प्रियंका ने ट्वीट करके कहा कि,

“भाजपा का आरक्षण ख़त्म करने का तरीका समझिए। आरएसएस वाले लगातार आरक्षण के खिलाफ बयान देते हैं। उत्तराखंड की भाजपा सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपील डालती है कि आरक्षण के मौलिक अधिकार को ख़त्म किया जाए।

RSS और BJP आरक्षण को खत्म कर रहे हैं, ये नहीं चाहते कि देश के SC-ST आगे बढ़ें : राहुल गांधी

उत्तर प्रदेश सरकार भी तुरंत आरक्षण के नियमों से छेड़छाड़ शुरू कर देती है। भाजपा ने पहले दलित आदिवासियों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ बने कानून को कमजोर करने की कोशिश की। अब संविधान और बाबासाहेब द्वारा दिए बराबरी के अधिकार को कमजोर का रही है।”

प्रियंका गांधी की टिपण्णी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आई है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी नौकरी और प्रमोशन में आरक्षण पर फैसला सुनाते हुए कहा है कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है। कोर्ट ने ये भी कहा कि सरकारी नौकरियों में पदोन्नति के लिए कोटा और आरक्षण कोई मौलिक अधिकार नहीं है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा, राज्यों को कोटा प्रदान करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है और राज्यों को सार्वजानिक सेवा में कुछ समुदायों के प्रतिनिधित्व में असंतुलन दिखाए बिना ऐसे प्रावधान करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है। इस फैसले से एससी/एसटी और ओबीसी वर्ग प्रभावित होगा।

शिवराज सरकार में 540 करोड़ का शौचालय घोटाला, आप नेता बोले- अब कोई प्राइमटाइम नहीं करेगा?

कोर्ट के इस फैसले के पीछे बीजेपी सरकार का हाथ होने का आरोप लगाकर एक सुर में राजनीतिक दल इस फैसले का विरोध कर रहे हैं और कांग्रेस, सपा, आरजेडी समेत कई दलों के नेता तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने भी इस फैसले पर कहा कि, “सुप्रीम कोर्ट का फैसला संविधान के खिलाफ है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here