shaheen bagh
Shaheen Bagh

शाहीन बाग़ के प्रदर्शनकारी बीजेपी नेताओं की उन तमाम कोशिशों को नाकाम बनाते नज़र आ रहे हैं, जिनमें वह प्रदर्शन को धार्मिक रंग देना चाहते हैं। जैसे ही बीजेपी नेता शाहीन बाग़ को इस्लामिक कट्टरवाद का तमगा देते हैं, वैसे ही प्रदर्शनकारी आपसी सौहार्द की मिसाल पेश कर देते हैं।

शाहीन बाग़ में आपसी सौहार्द की नज़ीर उस वक्त देखने को मिली जब एक हिंदू की शव के लिए वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों ने उस रास्ते को खोल दिया, जो पिछले दो महीने से प्रदर्शन की वजह से बंद रखा गया है।

दरअसल, शाहीन बाग़ में प्रदर्शन कर रहे लोगों को जब पता चला कि एक हिंदू शख्स की मौत हो गई है और उसकी शव यात्रा को श्मशान घाट इसी रास्ते से ले जाया जाएगा तो प्रदर्शनकारियों ने बिना कोई देरी किए वहां लगे बैरिकेड हटा दिए।

कपड़ों से पहचान करने वाले मोदी बुर्क़ा पहनकर शाहीन बाग़ गई अपनी समर्थक के बारे में क्या कहेंगेः प्रशांत

जिसके बाद इसी प्रदर्शन स्थल के बीच से होकर एक अर्थी श्मशान घाट तक पहुंची। इस दौरान वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की। वहां मौजूद प्रदर्शनकारियों से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं, यही वजह है कि हमने प्रदर्शन के बीच से शव यात्रा को निकलने के लिए रास्ता दिया।

इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर कर रहे यूज़र्स प्रदर्शनकारियों के इस कदम को सराहनीय बता रहे हैं। ये पहली बार नहीं है जब प्रदर्शनकारियों ने उनके ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब इस तरह दिया है। इससे पहले शाहीन बाग़ की महिला प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन को बदनाम करने पहुंची गुंजा कपूर के साथ भी अच्छा बर्ताव करके सबको हैरान कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here