दिल्ली में मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन को 100 दिन पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर किसानों द्वारा कल ‘किसान ब्लैक डे’ मनाया गया।

जिसके चलते दिल्ली के नजदीक कुंडली-मानेसर-पलवल हाईवे पर किसानों द्वारा जाम लगा दिया गया।

इस मामले में किसान आंदोलनकारी नेता बलवीर सिंह रजेवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि कृषि कानूनों के खिलाफ की जा रही महापंचायतों में भारी मात्रा में भीड़ इकट्ठा हो रही है।

हम किसानों ने मिलकर हाईवे बंद किया है। लेकिन यहां पर पूरी तरह से सब कुछ शांति से किया जा रहा है। हम आंदोलन को और तेज कर रहे हैं।

इस दौरान किसान नेता बलबीर सिंह रजेवाल ने यह भी कहा कि आने वाले वक्त में देश के जिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उनमें हम भाजपा को हराएंगे।

हम देश की जनता से भाजपा को वोट ना डालने की अपील करेंगे। इसके अलावा इस किसान आंदोलन को और भी तेज करने के लिए मीटिंग बुलाई जा रही है। इस दौरान उन्होंने हाईवे को जाम करने के अलावा इसे टोल फ्री भी कराने का ऐलान किया है।

आपको बता दें कि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी हाल ही में यह ऐलान किया है कि पश्चिम बंगाल में जल्द ही किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। जहां इस महीने विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने वाला है।

माना जा रहा है कि अगर पश्चिम बंगाल में किसान महापंचायत का आयोजन शुरू हो गया। तो यह भाजपा के लिए मुसीबत बन सकता है।

दरअसल संयुक्त किसान मोर्चा ने यह ऐलान किया है कि आने वाले वक्त में देश भर के राज्यों में किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। जहां लोगों को कृषि कानूनों केनुकसानों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here