देश के विकास और मोदी सरकार के अच्छे दिनों के इंतजार में जनता की आँखें तरस गई है। लेकिन इसके विपरीत मोदी राज में बढ़ रही महंगाई की मार ने गरीब जनता की कमर तोड़ने का काम किया है।

इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। खबर के मुताबिक, अगर मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर टेक्स कम नहीं किए जाते तो आने वाले साल में पेट्रोल की कीमत 100 रूपये तक पहुंच सकती है।

बताया जा रहा है कि मोदी सरकार द्वारा इस साल में ही पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई जा चुकी है।

जिस पर राज्य सरकारें भी वैट वसूलती हैं। इस वक्त देश के ज्यादातर राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 90 रूपये पर लीटर चल रही हैं।

जिसके चलते पहले से ही रोजमर्रा की चीजें महंगी हो रखी है। अगर आने वाले साल में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और इजाफा होता है। तो आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो जाएगा।

इसका सबसे बुरा असर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर पड़ने वाला है। दरअसल पेट्रोल और डीजल की बढ़ रही कीमतों का कारण सरकार द्वारा कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी बताया जा रहा है।

दिलचस्प बात यह है कि हर दिन धीरे-धीरे मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा कर रही है। लेकिन इस बारे कोई न्यूज़ चैनल बात नहीं कर रहा।

इस मामले में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर किसान आंदोलन के मुद्दे के साथ साथ बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

उन्होंने लिखा है कि “आंदोलन करते किसान हों, या जनता पर महँगाई की मार। पेट्रोल-डीज़ल भी पहुँच से बाहर, अब पानी हो गया सर से पार। लूट बंद करो, मोदी सरकार!”

इससे पहले भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी के कार्यकाल में बढ़ रही महंगाई और गिर रही अर्थव्यवस्था को लेकर कई बार भाजपा पर हमला बोला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here