भारतीय जनता पार्टी और भारतीय किसान यूनियन के बीच संघर्ष थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.

भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश ईकाई ने जिस प्रकार से पिछले दिनों किसान नेता राकेश टिकैत की प्रदेश में घुसने पर बक्कल तोड़ने की एक तरह से धमकी दी थी, अब भारतीय किसान यूनियन ने भी भाजपा को जवाब देते हुए कह दिया कि लखनऊ भी आएंगे और तारीख भी बताएंगे.

राकेश टिकैत के हवाले से भारतीय किसान यूनियन ने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि आज आ रहा हूं लखनऊ.

यूपी की राजधानी लखनऊ में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में शिरकत होने के लिए आज राकेश टिकैत पहुंचे. यहां पर उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सा लिया और किसान आंदोलन से जुड़े कई मुद्दों पर प्रश्नों का जवाब भी दिया.

टिकैत ने कार्यक्रम में ऐलान करते हुए कहा कि गन्ना भुगतान, आलू भुगतान और धान की एमएसपी के मुद्दे पर जल्द ही लखनऊ में प्रदर्शन भी किया जाएगा.

मालूम हो कि यूपी भाजपा ने पिछले दिनों किसान नेता राकेश टिकैत को चुनौती देते हुए कहा था कि सुना है कि तुम लखनऊ जाने वाले हो. पंगा मत लेना भाई, योगी बैठा है यूपी की सरकार में. वो तुम्हारी बक्कल भी तार देगा और पोस्टर भी लगवा दिया.

इस धमकी में एक कार्टून का इस्तेमाल किया गया था और धमकी देने वाले शख्स के नाम की जगह बाहुबली लिखा हुआ था.

यूपी भाजपा के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से किए गए इस धमकीपूर्ण ट्वीट का देश भर में विरोध हुआ था.

इस पर कांग्रेस ने कहा था कि भाजपा के सिर पर अहंकार का भूत सवार है. जिन किसानों को भाजपा धमकी दे रही है, वही किसान अपनी कुदाल से भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकेगा.

भारत को विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र कहा जाता है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में हर किसी को धरना, प्रदर्शन, आंदोलन के माध्यम से अपनी मांग रखने का पूरा अधिकार होता है.

खुद भाजपा जब विपक्ष में होती है तो सदन से लेकर सड़क पर धरना, प्रदर्शन और आंदोलन करती रहती है. इसमें कुछ गलत भी नहीं है.

ऐसे में जब किसान यूनियन यूपी में आंदोलन की बात करती है तो उन्हें धमकी देना बेहद अलोकतांत्रिक एवं गैर जिम्मेदाराना बात है.

यूपी की सत्ता में भाजपा है और योगी मुख्यमंत्री हैं. किसान नेता राकेश टिकैत लखनऊ आए भी और बाकायदा ऐलान कर आए. तारीख और समय भी बता दिया और कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया. भाजपा की सारी धमकियां धरी की धरी रह गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here