झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों में भारतीय महिला हॉकी टीम में खेल रही अपने राज्य की बेटियों को 50-50 लाख रुपये का पुरस्कार दिए जान का ऐलान किया है.

एक पत्र जारी करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने ऐलान किया कि ओलंपिक में भले ही हमारी टीम को कांस्य पदक भी नहीं मिल सका है लेकिन हमारी बेटियों और बहनों ने जिस तरह से कांस्य पदक के लिए खेले जा रहे मैच में पिछले ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम ग्रेट ब्रिटेन को टक्कर दी है, वह तारीफ के काबिल है.

मैं अपनी भारतीय महिला हॉकी टीम को सलाम करता हूं. सीएम हेमंत सोरेन के इस फैसले की खूब तारीफ हो रही है. लोग झारखंड सरकार के इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं.

सीएम हेमंत ने साफ संदेश दिया कि हमारी बेटियों ने मैच भले ही न जीता हो लेकिन अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है.

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने पत्र में लिखा है कि झारखंड की बेटियों और मेरी बहनों ने भारतीय महिला टीम के प्रदर्शन में अद्भुत योगदान दिया है.

झारखंड सरकार ने ओलंपिक प्रारंभ होने से पूर्व ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि हमारे राज्य के खिलाड़ियों के गोल्ड जीतने पर दो करोड़, सिल्वर जीतने पर एक करोड़ और कांस्य पदक जीतने पर 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. हमारी भारतीय महिला टीम अच्छे प्रदर्शन के बावजूद कांस्य की जंग जीतने में असफल रही.

सीएम हेमंत के अनुसार झारखंड की बेटियों के शानदार प्रदर्शन के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम में शामिल अपने प्रदेश की बेटी खिलाड़ियों के लिए पूर्व में ऐलान किए गए फैसले में बदलाव करेगी और इन खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये देगी.

इतना ही नहीं सीएम हेमंत सोरेन ने ऐलान किया है कि सभी महिला खिलाड़ियों के पैतृक कच्चे घरों को पक्के भवन में तब्दील किया जाएगा.

महिला खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाते हुए सीएम हेमंत ने कहा है कि भारतीय महिला हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में पहुंच कर इतिहास रच दिया है.

उन्होंने अपने जज्बे से यह सिद्ध कर दिखाया है कि भारतीय महिला हॉकी टीम दुनिया की मजबूत से मजबूत और बेहतर से बेहतर को टक्कर देने का माद्दा रखती है.

इस शानदार प्रदर्शन के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने भारतीय महिला हॉकी टीम के सभी खिलाड़ियों, कोच और सपोर्ट स्टाफ तक का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया.

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को नौकरी देने की पूर्व की योजना को जारी रखने का भी ऐलान किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here