टोक्यो ओलंपिक में भारत की महिला और पुरुष टीमों द्वारा हॉकी के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया गया है। जिसके बाद कल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला लेते हुए राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार करने का ऐलान किया है।

इस पर जहां कई भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की तारीफ की है। वहीं कांग्रेस के कई नेताओं ने इस पर आपत्ति जाहिर की है।

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला और पुरुष टीम द्वारा शानदार प्रदर्शन किए जाने पर पूरे देश में जश्न का माहौल है।

इसी बीच ओलिंपिक पदक जीत चुके बॉक्सर विजेंदर सिंह की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

न्यूज़ 24 के शो पर पहुंचे विजेंद्र सिंह ने न्यूज़ एंकर संदीप चौधरी द्वारा पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा कि जब मैं ओलंपिक मेडल जीता था। तो तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी मुझसे फोन पर बातचीत की थी।

लेकिन उन्होंने कभी भी फोटो नहीं खिंचवाए ना ही उन्होंने कभी वीडियो बनवाए। उन्होंने बस फोन पर बधाई दी।

पर अब देखिए इस को किस तरह से दर्शाया जाता है। फोटो खिंचवाए जाते हैं। वीडियो रिकॉर्डिंग होती है। मुझे सोशल मीडिया पर यह सब चीजें देखकर काफी हंसी आती है।

विजेंद्र सिंह ने इसे मोदी सरकार का ड्रामा करार दिया है। विजेंद्र सिंह द्वारा कही गई इस बात पर कांग्रेस नेता अभिजीत ने उनकी सराहना की है।

उन्होंने लिखा है कि ‘जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे वो भी फ़ोन करते थे मगर ये फ़ोटो/रिकॉर्डिंग का ड्रामा नहीं होता था। @boxervijender भाई दिल जीत लिया सच बोल के, और पोल खोल के।’

इससे पहले विजेंद्र सिंह ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदले जाने पर भी मोदी सरकार को घेरा था।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि ‘भाई यह नाम ही बदल सकते हैं, थोड़े से दिन में भारत का नाम बदलकर भी अमेरिका कर दिया जाएगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here