राजस्थान के अलवर में कल किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत की गाड़ी पर हमला किया गया था। इस हमले के पीछे किसान नेता द्वारा भारतीय जनता पार्टी के गुंडों का हाथ बताया गया था।

राकेश टिकैत की गाड़ी पर हमले के मामले में एफआईआर दर्ज करवा दी गई है। अब तक 16 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। उसमें एबीवीपी के कार्यकर्ता कुलदीप सिंह यादव का नाम भी शामिल है।

दरअसल राकेश टिकैत कल अलवर के बानसूर में एक जनसभा करने जा रहे थे। इसी दौरान उन पर यह हमला हुआ था। विपक्षी पार्टियों द्वारा भी राकेश टिकैत पर हुए हमले के मामले में भाजपा को घेरा जा रहा है। किसान संगठनों द्वारा इस हमले को सुनियोजित बताया गया है।

इस मामले में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है।

उन्होंने लिखा है कि “अलवर में काफिले पर हमला सुनियोजित था। भाजपा के सांसद और विधायक अपने गुंडों से सड़क पर हमला कराएंगे तो यूपी में इनके सांसद-विधायकों को सड़क पर नहीं निकलने दिया जाएगा।”

इसके अलावा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राकेश टिकैत पर हमले के मामले में भाजपा पर आरोप लगाए हैं।

अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि अलवर में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत जी के काफिले पर BJP के लोगों द्वारा हमला निंदनीय है, दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

BJP किसान आंदोलन की शुरुआत से ही किसानों के हक में संघर्ष करने वालों के प्रति अनर्गल बयानबाजी, अलोकतांत्रिक बर्ताव कर रही है, जोकि शर्मनाक है।

आपको बता दें कि किसान नेताओं ने राकेश टिकैत पर हमले के बाद रोड पर ही धरना शुरू कर दिया था। किसान नेताओं ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here