कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने लाइव प्रेस कांफ्रेंस कर के यूरोपियन यूनियन (EU) सांसदों के कश्मीर दौरे पर सवाल उठाए हैं। इससे पहले मोदी सरकार इस अनौपचारिक दौरे के लिए अपना पूरा सहयोग दे चुकी है।

अभी हाल ही में खुलासा हुआ है कि इंटरनेशनल ब्रोकर मादी शर्मा की मदद से EU सांसद कश्मीर लाए गए हैं। इसी पर सवाल उठाते हुए रणदीप ने कहा कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और ये कदम सरकार की सबसे बड़ी राजनैतिक चूक है। इस मोदी सरकार ने भारत की कूटनीति को एक अंतरराष्ट्रीय बिजनेस ब्रोकर के हाथ गिरवी रख दिया है।

EU सांसदों के कश्मीर दौरे पर भड़के ओवैसी, कहा- सरकार ने मुसलमानों से नफ़रत करने वालों को बुलाया

अपनी प्रेस कांफ्रेंस में दिए गए बयान को ट्वीट करते हुए रणदीप ने लिखा, देश ने एक ‘इंटरनेशनल बिजनेस ब्रोकर’ द्वारा प्रायोजित मोदी सरकार का अपरिपक्व, विवेकहीन व मूर्खतापूर्ण ‘PR स्टंट’ देखा।

यूरोपियन संसद के 27 सदस्यो को भारत लाया गया तथा PM श्री मोदी से मुलाकात करवाई गई व कश्मीर के जमीनी हालात जानने के लिए सरकार द्वारा कश्मीर भेजा गया।”

रणदीप ने प्रेस कांफ्रेंस में ये भी कहा कि 72 सालों से ये जाँची-परखी नीति है कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है। उनके हिसाब से किसी तीसरे पक्ष,समूह,व्यक्ति की दखलंदाजी कभी स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होनें प्रधानमंत्री मोदी से देश को स्पष्टीकरण देने की बात भी कही।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी यूरोपियन यूनियन के 28 सांसदों से मुलाकात भी कर चुके हैं। ये मुलाकात इन सांसदों के कश्मीर दौरे के पहले हुई थी। इसके बाद तमाम विपक्षी नेताओं ने सवाल उठाए थे कि अगर वो कश्मीर के लोगों से मुलाकात नहीं कर सकते तो फिर EU सांसद कैसे कर सकते हैं?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here