जनता पर महंगाई की मार जारी है। पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में इज़ाफे के साथ ही घरेलू रसोई गैस की कीमत भी लगातार छलांग लगा रही है। आज यानि सोमवार 15 फरवरी से घरेलू गैस की कीमतों में 50 रुपया की बढ़ोतरी कर दी गयी है।

घरेलू गैस की कीमतों में ये बढ़ोतरी फरवरी महीने में दूसरी बार हुई है। इससे पहले 04 फरवरी से घरेलू गैस की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गयी थी।

इस तरह एक महीने के भीतर ही घरेलू गैस की कीमतों में 75 रुपए की बढेतरी हो गई है। अब नई दिल्ली में नॉन सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर की कीमत 769 रुपए हो गई।

घरेलू गैस के दामों में तेज़ी से हो रही बढ़ोतरी के बाद लोगों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को याद करना शुरु कर दिया है। ट्विटर पर यूज़र्स उनकी पुरानी तस्वीरों और ट्वीट्स को शेयर कर रहे हैं।

दरअसल, कांग्रेस के शासनकाल के दौरान 2011 में घरेलू गैस के दामों में 50 रुपए का इज़ाफा हुआ था। उस वक्त इसे महंगाई बताते हुए स्मृति इरानी सरकार के ख़िलाफ़ धरने पर बैठ गई थीं।

उन्होंने तब महंगाई के ख़िलाफ़ कई ट्वीट्स भी किए थे। लेकिन अब बीजेपी के शासनकाल में वो महंगाई पर पूरी तरह से ख़ामोश हो गई हैं। जिसके चलके उन्हें सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने स्मृति इरानी के पुराने ट्वीट और एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, “भ्रमजीवी स्मर्ति इरानी जी, गैस सिलेंडर की क़ीमत ₹175 बढ़ गई। कुछ कहेंगी या चुप रहकर सत्तासुख लेती रहेंगी?”

इससे पहले एक ट्वीट में सुरजेवाला ने बताया कि पिछले ढाई महीने में घरेलू गैस की क़ीमत 175 रुपए बढ़ाई गई। उन्होंने बताया कि दिसंबर 2020 में गैस सिलेंडर का रेट 594 रुपए था। जो कि अब 769 रुपए हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here