किसान आंदोलन से जुड़े टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार किए जाने के बाद प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है।

जहां किसान और विपक्षी दल के नेता इस गिरफ्तारी को लोकतंत्र के खिलाफ़ बता रहे हैं, वहीं बीजेपी के नेता इस गिरफ्तारी को न्यायसंगत ठहराते हुए दिशा को ख़ौफ़नाक सज़ा दिए जाने की मांग कर रहे हैं।

बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने दिशा रवि को आतंकी संगठन तालिबान के तरीके से सज़ा दिए जाने की वकालत की है।

बीजेपी के सांसद पीसी मोहन ने दिशा की तुलना आतंकवादी अजमल कसाब और बुरहान वानी से करते हुए उन्हें कड़ी से कड़ी सज़ा देने की मांग की है।

वहीं बीजेपी नेता और हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी दिशा रवि को देश विरोधी करार देते हुए एक विवादित ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “देश विरोध का बीज जिसके भी दिमाग में हो उसका समूल नाश कर देना चाहिए, चाहे वो दिशा रवि हो या फिर कोई और”।

बीजेपी नेता के इस ट्वीट पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने आपत्ति दर्ज करते हुए पलटवार किया है।

उन्होंने अनिल विज के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि वास्तव में इस तरह की पोस्ट हमारे लोकतंत्र के लिए ‘टूलकिट’ से ज्यादा खतरनाक है। इस ट्वीट में शशि थरूर ने दिशा रवि को भी टैग किया।

दिशा पर आरोप है कि उन्होंने ही किसानों के समर्थन वाली उस टूलकिट को सर्कुलेट किया था, जिसे ग्रेटा थनबर्ग ने ट्विटर पर शेयर किया था।

दरअसल, ग्रेटा थनबर्ग ने किसानों के समर्थन में कुछ दिनों पहले एक ट्वीट किया था। इसी ट्वीट के साथ उन्होंने टूलकिट भी शेयर कर दी थी। हालांकि बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया था।

इस टूलकिट में बताया गया था किसान आंदोलन के लिए सोशल मीडिया पर समर्थन कैसे जुटाया जाए और सरकार पर दबाव कैसे बनाया जाए। इस टूलकिट के सामने आने के बाद ग्रेटा थनबर्ग के ख़िलाफ केस दर्ज किया गया।

आरोप लगाया गया कि वो इसके ज़रिए अराजकता का माहौल पैदा करना चाहती हैं और भारत में खालिस्तानी मूवमेंट को फिर से जिंदा करना चाहती हैं। पुलिस का मानना है कि दिल्ली हिंसा में भी इस टूलकिट का रोल था।

पुलिस का आरोप है कि दिशा रवि खालिस्तान समर्थक पॉइटिक जस्टिस फाउंडेशन के साथ देश विरोधी प्रचार में शामिल थीं। जिस वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

दिल्ली पुलिस का आरोप है कि उन्होंने टूलकिट से छेड़छाड़ की है, जबकि दिशा का कहना है कि उन्होंने सिर्फ एक-दो लाइने ही बदली थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here