‘जब आईएनएस विराट को समुद्री सीमाओं की रक्षा के लिए तैनात किया गया था, तब उसे राजीव गांधी और उनके ससुराल वालों को छुट्टियों से वापस लाने के लिए द्वीप पर भेजा गया था। विदेशी लोग उस पर सवार थे।

क्या यह राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता नहीं है? यहां तक कि तब नेवी के अफसरों को राजीव गांधी और उनके परिवार की छुट्टियों के दौरान उनकी सेवा में लगा दिया गया था। आईएनएस विराट को द्वीप पर दस दिनों के लिए तैनात रखा गया था।’

ये आरोप है पीएम मोदी का जो उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी समेत गांधी और बच्चन परिवार पर लगाये है।

राजीव गांधी ने INS विराट का इस्तेमाल छुट्टी मनाने के लिए नहीं, आधिकारिक यात्रा के लिए किया था

वहीँ इस मामले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राजीव गाँधी जी के बारे में मोदीजी ने जो झूठ बोला उसका पर्दाफ़ाश अबतक -एडमिरल रामदास, पूर्व नौसेना अध्यक्ष व उस समय के फ्लीट ऑफिसर, कमांडिंग-इन-चीफ़, दक्षिण नेवल कमांड -व.एडमिरल विनोद पसरीचा,कमांडिंग ऑफिसर INS विराट -वज़ाहत हबीबुल्लाह, प्रशासक लक्षद्वीप, कर चुके हैं। सत्यमेव जयते।

बता दें कि इस मामले में पूर्व वाइस नेवी एडमिरल विनोद पसरीचा ने खुलासा करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे में झूठ बोला है। राजीव गांधी ने आईएनएस विराट का इस्तेमाल छुट्टी मनाने के लिए नहीं बल्कि आधिकारिक यात्रा के लिए किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here