प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक और झूठ का खुलासा हुआ है। पूर्व वाइस नेवी एडमिरल विनोद पसरीचा ने बताया कि पीएम मोदी ने दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे में झूठ बोला है। राजीव गांधी ने आईएनएस विराट का इस्तेमाल छुट्टी मनाने के लिए नहीं बल्कि आधिकारिक यात्रा के लिए किया था।

यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को राजीव गांधी पर आईएनएस विराट का इस्तेमाल छुट्टी मनाने के लिए किए जाने के आरोपों के एक दिन बाद आया है। विनोद पसरीचा के बयान को आधार बनाते हुए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है।

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेरा ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी गांधी पर हमला इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनके पास मतदाताओं के सामने पेश करने के लिए उनकी सरकार की कोई उपलब्धि नहीं है।

उन्होंने कहा, “पूर्व वाइस एडमिरल विनोद पसरीचा ने टीवी चैनलों से कहा है कि यह एक झूठ है। राजीवजी आधिकारिक यात्रा पर थे। छुट्टी पर नहीं थे। मोदी के लिए तथ्य मायने नहीं रखते”।

पवन खेड़ा ने कहा कि मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो अपनी “नाकामियों” पर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा, “पुलवामा में जो कुछ हुआ है वह इंटेलिजेंस की बड़ी विफलता है। हालांकि मोदीजी ने इस पर भी वोट मांगने की हिम्मत की”।

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि नोटबंदी, बेरोजगारी और राफेल विमान सौदे जैसे मुद्दों पर मोदी बात नहीं करते। उन्होंने कहा, “मोदी इन सब के लिए राजीव गांधी को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया है कि राफेल से संबंधित दस्तावेज चोरी हो गए। मोदी इसके लिए राजीव जी को जिम्मेदार ठहरा सकते हैं।

पवन खेड़ा ने कहा, “मोदी कह सकते हैं कि राजीव गांधी ने उन्हें नोटबंदी का अभ्यास करने के लिए कहा था।” उन्होंने कहा कि मोदी ने इन पांच सालों में सिर्फ एक ही काम किया है, उन्होंने अपने मूर्ख कृत्यों का ठीकरा स्वर्गीय प्रधानमंत्री गांधी और जवाहरलाल नेहरू पर फोड़ने की कोशिश की है। पिछले हफ्ते, मोदी ने गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नंबर 1’ कहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here