मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में बीते साल से दिल्ली और हरियाणा की सीमाओं पर किसान आंदोलन चल रहा है। इस किसान आंदोलन में बड़े स्तर पर पंजाब और हरियाणा के किसान शामिल हैं।

इसी के चलते पंजाब और हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं का खुलकर विरोध किया जा रहा है।

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता और गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन एक विज्ञापन की शूटिंग के सिलसिले में पंजाब पहुंचे थे।

बताया जाता है कि पंजाब के रूपनगर जिले के मोरिंडा के एक गांव में विज्ञापन की शूटिंग होने वाली थी। लेकिन गांववालों ने भाजपा सांसद और एक्टर रवि किशन का विरोध करना शुरू कर दिया।

गांववालों ने किसान संगठनों के आंदोलन का समर्थन करते हुए भाजपा नेता रवि किशन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का गुस्सा देख कर उन्हें शूटिंग किए बिना वहां से वापस जाना पड़ा।

बताया जाता है कि भाजपा नेता रवि किशन की विज्ञापन की शूटिंग के लिए मोरिंडा के एक गांव में घर को बहुत ही अच्छी तरह से सजाया गया था।

लेकिन जब इस मामले में गांव के नौजवानों को भनक लगी। तो उन्होंने शूटिंग का विरोध करने के लिए लोगों को इकट्ठा कर लिया।

इन लोगों ने इस दौरान मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों का विरोध करते हुए कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य दिल्ली में बैठे हैं। मोदी सरकार उनके अधिकारों की बात करने की जगह और कामों में व्यस्त है।

इस दौरान गुस्साए युवाओं ने शूटिंग करने आए लोगों से पूछा कि वह यहां किसकी इजाजत से आए हैं?

जब युवाओं को पता चला कि फिल्म की शूटिंग के लिए गांव के सरपंच ने इजाजत दी है। तो सब लोग उनके घर पर भी चले गए और वहां पर भी उनके खिलाफ नारेबाजी की।

सरपंच ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि शूटिंग करने आए लोग भाजपा वर्कर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here