शिरोमणि अकाली दल के नेता और अभी दो महीने पहले तक NDA में BJP के साथी रहे सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि “असली टुकड़े टुकड़े गैंग बीजेपी है। पहले हिंदू और मुसलमान के बीच रिश्ते टुकड़े-टुकड़े किए। अब वह हिंदू और सिख के बीच रिश्तों में दरार डालना चाह रही है।”

सुखबीर सिंह बादल ने किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि, बीजेपी ने राष्ट्रीय एकता को तार-तार किया है। बेशर्मी के साथ इन्होंने हिंदुओं को मुसलमानों ले खिलाफ भड़काया और शांतिप्रिय पंजाबी हिंदुओं को सिखों, खास कर किसानों के खिलाफ भड़काने में जुटे हैं।

अकाली दल के प्रमुख बादल ने अपने ट्वीटर एकाउंट से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि, “देश में बीजेपी असली टुकड़े-टुकड़े गैंग है।

उसने राष्ट्रीय एकता को तार-तार कर दिया है। बेशर्मी से मुसलमानों ले खिलाफ हुन्दुओं को भड़काया और अब शांतिप्रिय पंजाबी हिंदुओं को सिखों के खिलाफ भड़काने में जुटे हैं। वो लोग देशभक्त पंजाबियों को साम्प्रदायिकता की आग में झोंक रहे हैं।”

कृषि कानूनों की गंभीरता को इस बात से भी समझा जा सकता है कि इस मुद्दे पर अकाली दल ने NDA से नाता तोड़ लिया है। मोदी सरकार में शामिल कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस्तीफा दे दिया।

अकाली दल और बीजेपी का 23 साल से गठबंधन था जो किसानों के मुद्दे पर टूट गया। लेकिन फिर भी मोदी सरकार किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश में लगी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here