कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गाँधी ने मोदी सरकार के कार्यकाल और कोरोना महासंकट के दौरान देश में बढ़ी बेरोजगारी पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इससे संबंधित एक खबर का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है कि

“पिछले 4 महीनों में क़रीब 2 करोड़ लोगों ने नौकरियाँ गँवायी हैं। 2 करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है। फेसबुक पर झूठी खबरें और नफ़रत फैलाने से बेरोज़गारी और अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छुप सकता।”

गौरतलब है कि कोरोना महासंकट के दौरान राहुल गांधी ने देश की गिरती अर्थव्यवस्था और बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर कई बार मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने अपने इस फेसबुक पोस्ट में जो खबर अटैच की है।

इसमें अप्रैल 2020 से अब तक 1.89 करोड़ नौकरियां जाने का दावा किया गया है। इससे पहले भी राहुल गाँधी बढ़ रही गरीबी और बेरोजगारी को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं।

लेकिन भाजपा नेता हमेशा इस बात के लिए राहुल गांधी को नीचा दिखाने और उन्हें बदनाम करने की साजिश रचते हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गाँधी भारत और चीन सीमा पर चल रहे विवाद, कोरोना महामारी से निपटने में सरकार की कथित नाकामी और पीएम केयर्स फंड जैसे मुद्दों को उठा चुके हैं। जिसके लिए मोदी सरकार चुप्पी साधे हुए बैठी है।

देश में पहले कोरोनावायरस की वजह से मोदी सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासी मजदूर बेरोजगार हो गए हैं। वही मध्यमवर्गीय परिवार भी बेरोजगारी बढ़ जाने की वजह से परेशान हैं। यहां तक कि इस वजह से लोगों में मानसिक तनाव और आत्महत्या जैसे मामले बढ़ रहे हैं। लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here