प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने चुनावी भाषणों में हमेशा ऐसा कुछ बोल जाते हैं जिससे उनकी और प्रधानमंत्री पद की गरिमा की किरकरी हो जाती है।

पीएम ने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अपनी पहली रैली की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मेरठ से की। यहाँ मोदी ने कांग्रेस के साथ में यूपी में बने सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन पर शर्मनाक टिपण्णी कर डाली।

‘प्रधानमंत्री’ ने सपा-बसपा और आरएलडी के एक-एक शब्द को लेते हुए गठबंधन को ‘सराब’ (शराब) बता दिया! पीएम ने अपने भाषण में बोलते हुए सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन को ‘शराब’ बताया और कहा ये गठबंधन लोगों के लिए घातक है! हालाँकि खुद यूपी में (अपना दल और सुहेल देव पार्टी) से गठबंधन करके लड़ रहे पीएम मोदी ने ये नहीं बताया कि सपा-बसपा का गठबंधन  किस तरह से घातक है?

आगरा के बाद BJP की मेरठ रैली भी हुई फ्लॉप! 1 घंटे तक खाली कुर्सियों को संबोधित करते रहे मोदी

संभवतः ये पहली बार है जब आजाद भारत के किसी प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक तौर पर शराब शब्द भी बोला हो!

प्रधानमंत्री मोदी के भाषण की चारों तरफ निंदा की जा रही है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा तंज कसा है। राजद के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया है कि, “धत! 5 साल में ‘स’ और ‘श’ का अंतर नहीं सीखा! लो हम सीखाते हैं- शाह का ‘श’, राजनाथ का ‘र’ और बुड़बक बीजेपी का ब! बन गया शराबबंदी में धड़ल्ले से बिकता गुजराती शराब!”

सपा-बसपा और आरएलडी गठबंधन को ‘सराब’ बताने पर राजद ने उल्टा दांव बीजेपी पर ही खेल दिया। जिसमें राजद ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के एक-एक शब्द को लेकर शराब बना दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here