rohini singh
Rohini Singh

बीजेपी सरकार की अब एक और नई शर्मनाक हरकत सामने आई है। कर्नाटक के बीदर में महज चौथी क्लास में पढ़ने वाले मासूमों और उनके स्कूल पर राजद्रोह के तहत केस दर्ज किया गया है, और येदियुरप्पा की पुलिस मासूमों से पूछताछ कर रही है।

आईपीसी की धारा 124 ए और 504 के तहत शाहीन स्कूल और स्कूल के मैनेजमेंट के खिलाफ 26 जनवरी को केस दर्ज किया गया, तबसे स्कूल के तमाम बच्चों के साथ पूछताछ की जा रही है।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, स्कूल के एक ऑफिशियल तौसीफ बताते हैं- ‘देश के वर्तमान हालात पर चौथी क्लास के बच्चों ने एक प्ले का आयोजन किया था जिसमें इन दिनों चल रहे धरना प्रदर्शन को दिखाया गया था। इस प्ले के दौरान बोले गए कुछ शब्दों को राजद्रोह के तहत बताकर केस दर्ज किया गया है।

ये है मोदी का न्यू इंडिया! CAA विरोध में स्कूल के बच्चों ने किया नाटक, लगा राजद्रोह का आरोप

पिछले 3 दिनों से पुलिस बच्चों से लगातार पूछताछ कर रही है ये मासूम बच्चों के लिए और उनके पेरेंट्स-टीचर्स के लिए मानसिक प्रताड़ना से कम नहीं है।’ भले ही बीदर के एसपी कह रहे हों कि इस मामले में हमने कोई गिरफ्तारी नहीं की है लेकिन राजद्रोह जैसे मामले में मासूम बच्चों से पूछताछ करना उन्हें कैद में रखने से कम नहीं है।

इस मामले पर पत्रकार रोहिणी सिंह ने ट्विटर पर लिखा- ‘यह कैसी सरकार है जो बच्चों से पूछताछ करने के लिए पुलिस का इस्तेमाल करती है यह सब अब कितना आम हो गया है और ये शर्मनाक है कि हमारी अदालतें ये सब होने दे रही हैं।’

वहीँ पत्रकार राणा अयूब ने लिखा- यह भारतीय गणराज्य की बेहद डरावनी तस्वीर है। चौथी और पांचवी क्लास के बच्चों से राजद्रोह के आरोप पर पूछताछ की जा रही है क्योंकि उन्होंने सीएए के खिलाफ प्ले किया था। इस देश के नागरिक के तौर पर मैं शर्मिंदा हूं। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन (UN), क्या आप ये सब देख रहे हैं?

मुस्लिमों को जिंदा जलाने वालों की बेल पर हैरानी कैसी? इनका मास्टरमाइंड तो देश चला रहा है : राणा

गौरतलब है कि कर्नाटक में बीजेपी की सरकार है जिसे 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बहुमत तो नहीं मिल सका था लेकिन बाद में जोड़-तोड़ करते हुए इसने ना सिर्फ कांग्रेस जेडीएस की सरकार को तोड़ा, बल्कि अपनी सरकार बनाने में सफल रही। अब बीजेपी शासित इस राज्य की पुलिस को स्कूल के बच्चों द्वारा किए गए प्ले से इतना खतरा नजर आ रहा है कि उनसे ए राजद्रोह जैसे मामले पर पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here