लोकसभा चुनाव में नेताओं के बिगड़े बोल रुकने का नाम नहीं ले रहें है। इस लिस्ट हमेशा की तरह बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का भी नाम है। जिन्होंने हाल ही में वोट मांगते मांगते कुछ ऐसा कहा जो शायद ही कोई नेता कहता हो।

साक्षी महाराज ने कहा कि आज आपके पास वोट मांगने आया हूं। मैं एक सन्यासी आपके दरवाजे पर आया हूं, अगर मुझे नाराज कर दिया तो आपकी गृहस्ती के पुण्य मैं ले जाउंगा और अपना पाप आपके दरवाजे पर छोड़ जाउंगा। ये शास्त्र में लिखा है, मैं कोई दौलत मांगने नही आया हूं, मैं आपसे वोट मांगने आया हूं।

इस बयान को वोटरों से अपील समझी जाए या फिर उन्हें सीधे सीधे धमकी मगर साक्षी महाराज ने तो समझा दिया है की  मैं सन्यासी हूं आप जिताओगे तो काम करुंगा नहीं तो मंदिर में जाकर भजन कीर्तन करुंगा।

महिला विरोधी साक्षी महाराज को चुनौती दे रही हैं दो महिलाएं, उन्नाव किसका करेगा चुनाव ?

ऐसा नहीं है कि साक्षी महाराज ने कोई ऐसा विवादित बयान पहली बार दिया हो। वो इससे पहले भी जमा मस्जिद को तोड़ने की बात कर चुके है और अक्सर अपने भड़काऊ भाषणों के चलते सुर्खियों में रहते है। साक्षी महाराज भी पीएम मोदी को वोट ना करने वालों को लेकर पाकिस्तान भेजने की बात कर चुके है।

बता दें कि उन्नाव में चौथे चरण के तहत 29 अप्रैल को मतदान होना है। राज्य में सभी सात चरणों में मतदान है। वोटों की गिनती 23 मई को होगी। ऐसे में साक्षी महाराज जिनके खिलाफ अलग अलग थानों में 25 से ज्यादा केस दर्ज हैं।

जिसमें हत्या, डकैती के साथ हत्या, धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति कब्जा, सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा पहुंचाना समेत कई मामले दर्ज हैं वो छवि एक संत की बताने की कोशिश में लगे हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here