AAP MP Sanjay Singh
AAP MP Sanjay Singh

नागरिकता संशोधन बिल (CAB) को संविधान की मूलआत्मा को नष्ट करने वाला बताते हुए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इसका कड़ा विरोध किया है।

संजय सिंह ने कहा कि, “देश के संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ कोई भी कार्रवाई होगी हम उसका विरोध करेंगे।

नागरिकता संशोधन विधेयक CAB बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के सपनो को, संविधान की आत्मा को नष्ट करने वाला है। इसीलिए ‘आप’ इसका विरोध करेगी।”

उन्होंने कहा, आज उत्तर प्रदेश और बिहार के जो भी सांसद इस विधेयक CAB के साथ खड़े हैं उनको बाद में बहुत पछताना पड़ेगा।

क्योंकि ये वही लोग हैं जिनके राज्य के लोगों को गुजरात और महाराष्ट्र में मारा पीटा गया।

संजय सिंह ने दावा किया कि देश में एनआरसी लागू करके भाजपा पूर्वांचलियों को गुजरात और महाराष्ट्र से भगाएगी।

राज्य सभा के सांसद संजय सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल CAB इसीलिए लाया गया है क्योंकि, देश की जीडीपी नीचे गिर रही थी, डॉलर ऊपर और रूपया नीचे जा रहा था

प्याज 200 रुपये किलो हो गई थी, महंगाई देश के अंदर बढ़ गई थी, बेरोजगारी 45 वर्षों में सबसे ज्यादा हो गई थी, ऑटोमोबाइल सेक्टर में बेरोजगारी, कृषि सेक्टर में गिरावट हो गई थी, मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में गिरावट, हर सेक्टर में बवाल मच गया है।

यही कारण है कि इन मुद्दों पर चर्चा ना हो इसीलिए नागरिकता संशोधन बिल CAB लाया गया है।

उन्होंने कहा कि इस देश का जो भी संवेदनशील देश से मोहब्बत करने वाला व्यक्ति होगा वो इस बिल का विरोध करेगा।

वहीं जिसको इस देश के अमन-चैन और गंगा-जमुनी तहजीब से प्यार होगा वो इस बिल का विरोध करेगा।

पूरे पूर्वोत्तर के राज्यों में इस बिल CAB के खिलाफ बवाल मचा हुआ है।

उन्होंने सांसदों से कहा, उन्हें सोचना चाहिए कि वो देश के साथ खड़े हैं या भाजपा की सनक के साथ।

संजय सिंह ने कहा, क्या भाजपा जिनको घुसपैठिया घोषित करेगी उन्हें वो बांग्लादेश, पाकिस्तान भेजेगी?

यह देश में ही शरणार्थी कैम्प लगाकर हमारे टैक्स के पैसे से उनका पालन पोषण करेगी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here