
अरविंद केजरीवाल की पार्टी AAP ने आज Delhi MCD में भाजपा का 15 साल पुराना किला ध्वस्त कर दिया है।
एमसीडी चुनाव में आए परिणामों के मुताबिक, आप के लगभग 134 पार्षद चुनाव जीते तो वही बीजेपी 104 पर सिमट गयी। बीजेपी ने जहाँ एमसीडी चुनाव में अपनी पूरी ताक़त लगा दी थी, फिर भी चुनाव हार गयी।
इस एमसीडी चुनाव में कही न कही बीजेपी का चुनाव जीतने का फार्मूला विफल रहा है। दिल्ली में जहाँ आप पार्टी कूड़े के पहाड़, नाली, पार्किंग के मुद्दे उठा रही थी तो वहीँ बीजेपी लव जिहाद, हिन्दू मुस्लिम, सामान नागरिक कानून जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ रही थी।
बीजेपी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव जीतने के लिए दिल्ली के नेता ही नहीं बल्कि पूरे देश के नेता लगा दिए थे।
असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा शर्मा, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, हिमांचल मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर, उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से लेकर देश के केंद्रीय मंत्रियों ने भी एमसीडी चुनाव में बीजेपी का प्रचार किया, जैसे राजनाथ सिंह, मीनाक्षी लेखी, हरदीप पूरी, गजेंद्र सिंह शेखावत फिर भी बीजेपी चुनाव जीत नहीं पाई।
वहीं इसपर आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान ट्वीट कर लिखा- “एक बात तो साफ़ है दिल्ली में बीजेपी ने पांच मुख्यमंत्री, 17 केंद्रीय मंत्री, 50 सांसद ईडी-सीबीआई-इनकम टैक्स सबको लगाया उसके बाद भी वो केजरीवाल को नहीं हरा पाए”
एक बात तो साफ़ है दिल्ली में बीजेपी ने पांच मुख्यमंत्री 17 केंद्रीय मंत्री 50 सांसद ईडी सीबीआई इनकम टैक्स सबको लगाया उसके बाद भी वो .@ArvindKejriwal को नहीं हरा पाए 🔥
लेकिन अब एमसीडी में केजरीवाल❤️
— Amanatullah Khan AAP (@KhanAmanatullah) December 7, 2022
इसी कड़ी में आप सांसद संजय सिंह लिखते है कि “मोदी-अमित शाह-नड्डा, 8 CM, 17 केन्द्रीय मंत्री, 400 सांसद वाली दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी BJP को अरविन्द केजरीवाल ने ध्वस्त कर दिया।
लेकिन BJP की बेशर्मी देखिये पिछले चुनाव के मुक़ाबले 70 सीट हार रहे हैं फिर भी अपनी हार स्वीकार नहीं कर रहे।”
मोदी-अमित शाह-नड्डा 8 CM 17 केन्द्रीय मंत्री 400 सांसद दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी BJP को @ArvindKejriwal ने ध्वस्त कर दिया।
लेकिन BJP की बेशर्मी देखिये पिछले चुनाव के मुक़ाबले 70 सीट हार रहे हैं फिर भी अपनी हार स्वीकार नहीं कर रहे।
BJP कहती थी हमको नहीं हराया अब इच्छा पूरी। pic.twitter.com/8wko26DT0T— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 7, 2022