बीते साल नवंबर के महीने से पंजाब और हरियाणा के किसानों द्वारा शुरू किया गया आंदोलन कई मुश्किल हालात से गुजर चुका है।

सरकार और किसान संगठनों के नेताओं के बीच कृषि कानूनों को लेकर कई बैठकें भी हो चुकी है। लेकिन सरकार किसानों की मांग को मानने से साफ़ इंकार कर रही है।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा सदस्य में आंदोलन कर रहे किसानों से अपील की है कि वह सरकार के साथ बातचीत के लिए आगे आए और जल्द से जल्द इस आंदोलन को खत्म किया जाए।

राज्य सभा में अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने आंदोलनरत किसानों को आंदोलनजीवी कहा है।

जिसके बाद खुद को किसान हितैषी बताने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं।

दरअसल ‘जय जवान जय किसान’ का नारा लगाने वाले भाजपा नेताओं द्वारा कभी किसानों को आतंकी तो कभी खालिस्तानी कहा गया है।

अब पीएम मोदी ने किसानों को आंदोलनजीवी बता दिया है। पीएम मोदी ने कहा है कि

इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “170 किसान आंदोलन में शहीद हो गए वो कड़कती ठंड में पानी की बौछारें ओर आँसू गैस के गोले झेल रहे हैं। भाजपा के नेता अन्नदाताओं को आतंकवादी और खालिस्तानी बोल कर अपमानित कर रहे हैं और आज हमारे भाषण वीर प्रधानमंत्री ने किसानो को आन्दोलन जीवी कह कर उनका मज़ाक़ उड़ाया #भाषणजीवीPM

दरअसल पीएम मोदी ने राज्यसभा में भाषण देते हुए कहा कि बीते कुछ समय से इस देश में एक नई जमात पैदा हुई है ‘आंदोलनजीवी’।

किसी भी आन्दोलन में ये लोग नजर आते हैं। ये पूरी एक टोली है जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकते हैं। इन्हे आंदोलन करने का कोई भी बहाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here