अपने बयानों से बीजेपी पर लगातार हमला करने वाले मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर बयान बम फोड़ा है. सत्यपाल मलिक ने दावा किया कि मुझसे कहा गया था कि मैं सच बोलना बंद कर दूं तो मुझे उप राष्ट्रपति बना देंगे.

सत्यपाल मलिक रविवार को राजस्थान के दौरे पर थे. झुंझनूं ज़िले के बगड़ पहुंचे मलिक यहां बीजेपी पर नया बम फोड़ दिया.

उन्होंने कहाकि जगदीप धनखड़ डिजर्व करते हैं इस पद के लिए लेकिन मुझे भी इशारे किए गए थे कि यदि मैं सच बोलना बंद कर दूंगा तो मुझे उप राष्ट्रपति बना देंगे, लेकिन मैंने कह दिया कि मैं ऐसा नहीं कर सकता हूं.

सत्यपाल मलिक ने विपक्ष के नेताओं पर हो रही छापेमारी को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी में भी ऐसे काफ़ी लोग हैं जिन पर ईडी, सीबीआई और आईटी के छापे पड़ सकते हैं.

सरकार को इन बीजेपी वालों पर भी छापे डलवा देने चाहिए ताकि देश में एजेंसियों के खिलाफ़ गलत माहौल ना बने. सत्यपाल मलिक ने राज्यपाल का कार्यकाल पूरा होने के बाद किसानों के बीच जाने की बात भी कही.

राज्यपाल सत्यपाल मलिक इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करते भी दिखे, उन्होंने कहा कि आज के वक्त में एक नौजवान नेता अपनी पार्टी के लिए पैदल चल रहा है, जबकि आज के वक्त में ऐसा कोई नहीं करता है.

सत्यपाल मलिक हमेशा से अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, वो कई बार बीजेपी की आलोचना कर चुके हैं, उन्होंने पीएम मोदी की कई नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने राजपथ का नाम कर्तव्यपथ किए जाने की भी आलोचना की थी.

सत्यपाल मलिक के नए बयान को लेकर कांग्रेस ने पीएम मोदी पर तंज़ कसा. कांग्रेस (Congress) ने ट्वीट कर लिखा, “मोदी जी की रेवड़ियां: सरकार के खिलाफ मत बोलो, मेरे काले कारनामे मत खोलो, उपराष्ट्रपति बना दूंगा.

मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा – मुझे मोदी सरकार से ऑफर था कि सच बोलना बंद कर दो, उपराष्ट्रपति बना दूंगा. वाह मोदी जी वाह… आप तो बड़े कलाकार निकले.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here