केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के एक और झूठ का सच सामने आ गया है. और इस बार झूठ का खुलासा करने का दावा कांग्रेस ने किया है.

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्मृति ईरानी कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए नज़र आ रही हैं.

उसके जवाब में कांग्रेस ने राहुल का वीडियो लगाकर स्मृति ईरानी को जवाब दिया है. कांग्रेस ने जो वीडियो शेयर किया है उसका टाइटल है, प्रोपेगेंडा बनाम ट्रूथ.

स्तृति ईरानी ने शनिवार को बेंगलुरु में बीजेपी के जन स्पंदन कार्यक्रम में एक ज़ोरदार भाषण दिया. भाषण में उन्होंने राहुल गांधी पर राजद्रोह करने का आरोप तक लगा दिया.

इसी कार्यक्रम में स्मृति ईरानी कहती हैं कि मैं कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहती हूं कि आप कहते हैं कि आप यात्रा कर रहे हैं भारत जोड़ने की. अरे अलग कन्याकुमारी से चले तो कम से कम इतनी लिर्लज्जता तो ना दिखाते, स्वामी विवेकानंद जी को प्रणाम करके तो बताते, लेकिन वो भी राहुल गांधी को स्वीकार नहीं है.

स्मृति ईरानी के इस बयान का वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस एक्शन में आ गई और राहुल गांधी की कन्याकुमारी से शुरु होने वाली यात्रा का वीडियो वायरल किया. जिसमें राहुल गांधी को कन्याकुमारी में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने प्रणाम करते दिखाया गया है.

ये वीडियो 7 सितंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुरु होने का है, जहां राहुल गांधी स्वामी विवेकानंद मेमोरियल में राहुल गांधी हैं, उनके साथ तमाम कांग्रेस नेता मौजूद है. लेकिन शायद ये वीडियो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की नज़र से नहीं गुज़रा.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी का वीडियो को स्मृति ईरानी को टैग करते हुए लिखा कि झूठ बहुत बोलती हैं, बार-बार पकड़ ली जाती हैं.

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, चल झूठी, इतनी सिली झूठ बोलते हुए शर्म नहीं आती.

इसके अलावा तमाम कांग्रेस नेताओं ने स्मृति ईरानी के झूठ की कलई खोलता हुआ वीडियो शेयर किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here