जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले से देशभर में शोक और आक्रोश का माहौल है। पक्ष और विपक्ष एकजुट होकर इस हमले की कड़ी आलोचना करते हुए पाकिस्तान को सबक़ सिखाने की बात कर रहा है। वहीं बॉलीवुड भी इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ खड़ा नज़र आ रहा है।

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने आंतकी हमले की निंदा करते हुए शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने ट्विटर के ज़रिए कहा,  ”शहीद जवानों के परिवारों के प्रति में दिल से संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही मैं उन शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए दुआ मांगता हूं जिन्होंने हमारे देश की रक्षा के लिए अपनी जान की आहूति दे दी”।

शाहरुख खान के साथ ही बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने भी पुलवामा हमले की कड़े शब्दों में आलोचना की है।

दिल्ली में हुई मौतों के बाद AAP ने रद्द कर दिया था कॉन्सर्ट, पुलवामा हमले के बाद नाचे BJP सांसद

सलमान खान ने निंदा करते हुए ट्वीट कर लिखा, ”मेरा दिल हमारे देश के जवानों और उनके परिवारों के लिए बहुत दुखी है। उन्होंने हमारी सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी. #YouStandForIndia”।

वहीं आमिर खान ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा, ”पुलवामा में हमारे सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकवादी हमले के बारे में पढ़कर मैं बहुत दुखी हूं। यह बहुत दुखद है। उन जवानों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपनो को खोया है”।

पुलवामा आतंकी हमले पर बोले पूर्व IPS ध्रुव गुप्त- आज देश को ‘इंदिरा गांधी’ जैसी एक दबंग नेता की ज़रूरत है

ग़ौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक जैश के आतंकी आदिल अहमद डार ने विस्फोटकों से भरी कार से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी। ये साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे भीषण आतंकवादी हमला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here