मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जबलपुर के अश्विनी कुमार काछी को नमन करते हुए उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद और परिवार के सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा ट्विटर के ज़रिए की। उन्होंने लिखा, “हमले में जबलपुर के शहीद सपूत अश्विनी कुमार काछी की शहादत को नमन करता हूं। राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपये, एक आवास व परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी। दुख की घड़ी में हम उनके साथ है”।

बता दें कि पुलवामा हमले में शहीद हुए अश्विनी कुमार काछी जबलपुल के खुड़ावल सिहोरा गांव के रहने वाले थे। 36 वर्षीय अश्विनी अपने घर में सबसे छोटे थे।

2017 में उनकी पहली पोस्टिंग श्रीनगर में हुई थी। अश्वनी कुमार सीआरपीएफ की 35वीं बटालियन में तैनात थे। उनकी शहादत के बाद से उनके घर और गांव में मातम पसरा हुआ है।

पुलवामा हमलाः जावेद अख़्तर और शबाना आज़मी ने ‘पाकिस्तान’ के कार्यक्रम में शिरकत करने से किया इनकार

ग़ौरतलब है कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जैश के आतंकी आदिल अहमद डार ने विस्फोटकों से भरी कार से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी। ये साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे भीषण आतंकवादी हमला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here