भारत में फैली कोरोना महामारी का प्रकोप हर दिन बढ़ता चला जा रहा है। आम लोगों के साथ-साथ कई सेलिब्रिटीज भी इस जानलेवा संक्रमण की चपेट में आकर दुनिया छोड़ कर जा चुके हैं।

बीते दिनों भाजपा समर्थक और अभिनेता मुकेश खन्ना के कोरोना संक्रमण से मौत की अफवाह उड़ी थी। जिसका खंडन करते हुए उन्होंने बताया था कि उन्होंने अपने भाई को खो दिया है।

अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर उनकी मौत की खबरें सामने आई हैं। लेकिन यह भी महज एक अफवाह है।

इस मामले में मीडिया से बातचीत करते हुए अभिनेता मुकेश खन्ना ने बताया है कि उनकी बहन का कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से निधन हो गया है।

दरअसल दिल्ली के अस्पताल में उनकी बहन को आईसीयू में बेड नहीं मिला। इसी वजह से उनकी बहन की मौत हुई है।

दरअसल मुकेश खन्ना की बहन कोरोना संक्रमित पाई गई थी और वह कुछ ही दिनों के अंदर कोरोना से रिकवर भी हो गई। लेकिन ठीक होने के बाद भी उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

मुकेश खन्ना ने बताया है कि जब उनकी बहन को ठीक होने के बाद भी सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसके चलते उन्हें दिल्ली मैं अस्पताल ले जाया गया।

लेकिन वहां उनके लिए आईसीयू में बैठ का इंतजाम नहीं हो पाया। उनकी सांस लेने में दिक्कत कि तकलीफ देखते ही देखते बढ़ गई और वह हमारे बीच नहीं रही।

इस मामले में मुकेश खन्ना ने फेसबुक के जरिए अपने फैंस से यह जानकारी भी शेयर की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली में वह अपनी बहन के लिए आईसीयू बेड की तलाश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि देश में आई इस महामारी में आम लोगों के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज और राजनेता भी इलाज के अभाव में तड़प-तड़प कर मर रहे हैं।

इनमें से कई भाजपा के ही नेता और समर्थक हैं। विपक्षी दलों के साथ-साथ अब भाजपा के नेता ही मोदी सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here