shivsena
ShivSena

दिल्ली में हुए पिछले दिनों हिंसा में अबतक 40 से ज्यादा लोगों की जान चली गयी है। देश की राजधानी दिल्ली में हुए इस हिंसा को लेकर भाजपा की पूर्व सहयोगी पार्टी शिवसेना ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। शिवसेना ने कहा, ‘जब दिल्ली हिंसा में जल रही थी तो गृहमंत्री कहां थे?’

दिल्ली के उत्तरीपूर्वी हिस्से में जहां लगभग ढाई महीने से सीएए/एनआरसी के खिलाफ लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन पिछले चार दिनों में उस पूरे इलाके में भीषण हिंसा को अंजाम दिया गया है। जहां 40 से ज्यादा लोगों की जान और लगभग 200 से ज्यादा लोग घायल हैं।

दिल्ली के बाद अब गुरुग्राम में दंगे की साज़िश! हिंदू सेना ने निकाली रैली- ‘गोली मारो’ का नारा लगाया

देश की राजधानी दिल्ली में हुए इस हिंसा को लेकर शिवसेना ने मराठी के एक दैनिक अखबार में कहा की ‘जब दिल्ली विधानसभा के चुनाव हो रहे थे तब देश के गृहमंत्री अमित शाह गली-गली लोगों के घर जाकर पर्चा बाँट रहे थें। लेकिन हैरान करने वाली बात है की दिल्ली पुलिस केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंदर आती है। और जब उसी शहर में 38 लोगों की जान चली गई तब अमित शाह कहीं नहीं दिखे।’

शिवसेना ने कहा, ‘जब दिल्ली में लोगों का कत्लेआम हो रहा था तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृहमंत्री अमित शाह अहमदाबाद में अमेरिका के राष्ट्रपति का स्वागत कर रहे थे। दिल्ली में हुए हिंसा को लेकर केंद्र सरकार ने हालात पर काबू करने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं किया है।’

हरियाणा मंत्री बोले- दंगे तो होते रहते हैं, कुमार बोले- दंगे नहीं होंगे तो तुम जैसे की दुकान कैसे चलेगी

सम्पादकीय में आगे लिखा- अगर केंद्र में किसी और पार्टी या कांग्रेस की सरकार होती तो बीजेपी गृहमंत्री का इस्तीफा मांग करती। और वही विपक्ष संसद में अगर दिल्ली दंगे का मुद्दा उठता है तो उसे ‘राष्ट्र विरोधी कहा जाएगा।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here