दिल्ली में इस वक्त वायु प्रदूषण चिंता का मुद्दा बना हुआ है। बीते काफी दिनों से दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है।

जिसमें रहना लोगों के लिए खतरनाक साबित हो रहा है। दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं

दरअसल दिल्ली की एयर क्वालिटी में कोई सुधार नहीं आ रहा है। बुधवार को भी दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स 379 है। जो कि बहुत ही ज्यादा खराब कैटेगरी में आता है।

इस संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए एक्शन प्लान मांगा है।

दरअसल आज इस मामले में हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकार से कहा है कि किसानों द्वारा पराली जलाने के मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर बंद किया जाए। इसपर किसी भी तरह का विवाद नहीं होना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि सरकार अगर किसानों से इस मुद्दे पर बात करना चाहती है, तो कर सकती है। लेकिन हम किसानों पर किसी भी तरह का कोई जुर्माना नहीं लगाना चाहते।

फाइव स्टार होटलों में बैठकर किसानों पर टिप्पणी करना आसान होता है। लेकिन आप यह नहीं जानते कि किसान पराली क्यों जलाने पर मजबूर होता है?

इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने न्यूज़ चैनलों पर होने वाली डिबेट्स पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा है कि किसी भी स्रोत से ज्यादा प्रदूषण टीवी चैनलों पर होने वाली डिबेट्स से फैलता है। जहां हर किसी का कोई ना कोई एजेंडा रहता है।

डिबेट के दौरान नेताओं और प्रवक्ताओं के बयानों को संदर्भ से बाहर लिया जाता है। हम यहां पर हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि भाजपा समर्थक की टीवी चैनल पर कई बार आरोप लग चुके हैं कि यह सब देश में साम्प्रदायिकता और नफरत फैलाने का काम करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here