मणिपुर मामले पर विपक्ष के सवालों से बौखलाई बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल पर मणिपुर में हिंसा भड़काने का आरोप लगा दिया।

कांग्रेस और तमाम विपक्षी पार्टियों के सवालों से घबराई केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मणिपुर में राहुल गाँधी ने आग लगाई है।

एक तरफ जहाँ मणिपुर और केंद्र दोनों जगह भाजपा सरकार में है। लेकिन भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी उलटा विपक्षी नेताओं पर ही मणिपुर हिंसा को लेकर बड़ा आरोप लगा रही है।

कांग्रेस सांसद अमी याग्निक ने मणिपुर में हो रहे हिंसा पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और मंत्रिमंडल में शामिल अन्य महिला सहयोगियों से बोलने की मांग रखी। जिसके बाद स्मृति ईरानी गुस्से में आ गयी और विपक्ष के नेता राहुल गाँधी पर ही जमकर आरोप लगाने लगी।

स्मृति ईरानी ने सदन में बोलते हुए मणिपुर के बदले अन्य कांग्रेस शासित राज्यों की घटनाओं पर राहुल गाँधी को घेरने लगी। जिसके बाद कांग्रेस ने भी स्मृति ईरानी पर जमकर निशाना साधा है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने स्मृति ईरानी के संसद में राहुल गाँधी पर लगाए आरोपों पर पलटवार किया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा- “स्मृति ईरानी जी, आप न तो मणिपुर पर 78 दिनों तक कुछ बोलीं, न ही आपने हाथरस, लखीमपुर, शाहजहांपुर, अंकिता भंडारी और महिला पहलवानों के लिए एक शब्द कहा। अब आपके संसद में गला फाड़ने से आपके गुनाहों की सजा कम नहीं होगी।”

मणिपुर मामले पर अभी पूरा विपक्ष संसद के दोनों सदनों में पीएम मोदी का एक विस्तृत बयान की मांग कर रहा है।

लेकिन अभी तक मणिपुर में जारी हिंसा के बीच दो महिलाओं को नंगा घूमने वाले शर्मनाक घटना सामने आने के बाद भी पीएम मोदी सदन में कोई बयान या चर्चा में शामिल नहीं हुए है। जिससे कांग्रेस सहित हाल ही में बनी नयी गठबंधन ‘इण्डिया’ में शामिल सभी दल मणिपुर मामले पर पीएम मोदी से संसद में विस्तृत चर्चा की मांग पर अड़े हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here