नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान आंदोलन को 70 दिन से ज्यादा हो चुके हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में निकाली गई किसान ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा के बाद अब दिल्ली पुलिस द्वारा सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। ताकि किसान किसी भी तरह से राजधानी में न घुस सके।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दिल्ली पुलिस द्वारा किसानों को रोकने के लिए आठ लेयर की सुरक्षा का इंतज़ाम किया गया है।

जिसमें लोहे के बैरिकेड, कंक्रीट, कंटीली तार दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक बल शामिल है।

सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम की विपक्षी दलों द्वारा जमकर निंदा की जा रही है। इसके साथ ही इस पर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं।

दरअसल जिस तरह से दिल्ली पुलिस द्वारा किसानों को रोकने के लिए इतनी कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं इतने इंतजाम इंटरनेशनल बॉर्डर पर भी नहीं है। जहां किसी भी वक्त लड़ाई लगने का खतरा रहता है।

इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने दिल्ली की सीमाओं पर बनाई गई इन सुरक्षा दीवारों की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है कि “भारत सरकार आप पुल बनवाए दीवार नहीं।”

 

राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी इस मुद्दे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है।

उन्होंने किसानों को रोकने के लिए बनवाई गई बैरिकेडिंग का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। जिसे शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा है कि “प्रधानमंत्री जी अपने ही किसानों से युद्ध ?”

वहीं फ़िल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने लिखा- “तैय्यारी जंग की.. अपने ही देश के नागरिकों के साथ??? 

विपक्षी दलों का कहना है कि मोदी सरकार हिंसा का बहाना बनाकर किसान आंदोलन को तोड़ने की कोशिश कर रही है।

जिस तरह से सड़क पर नुकीले सरिए और कीलें लगवाई जा रही हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार किसानों को अपना दुश्मन मानती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here