गणतंत्र दिवस के मौके पर राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में उसने बीजेपी सांसद सनी देओल से नाराज़गी जताते हुए उनपर धोखा देने का आरोप लगाया है।

दीप सिद्धू ने कहा कि सनी देओल को वह अपना भाई समझता था लेकिन उन्होंने उसे और लोगों को धोखा दिया है।

वीडियो में रोते हुए उसने कहा कि मैनें सनी देओल का साथ इसलिए दिया क्योंकि मैं उन्हें अपना भाई मानता था। लेकिन अब वह मेरे ख़िलाफ़ ही पोस्ट पर पोस्ट किए जा रहे हैं।

दरअसल, सनी देओल ने हिंसा में दीप सिद्धू का नाम सामने आने के बाद उससे किनारा कर लिया था। सनी देओल ने एक बयान जारी कर कहा था कि उनका अब दीप सिद्धू से कोई वास्ता नहीं है।

सनी देओल के इसी बयान पर नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए दीप सिद्धू ने ये वीडियो जारी किया।

सिद्धू ने कहा कि आज मैं सनी देओल को कहना चाहता हूं कि वे गलत हैं। जब आपसे लोगों के साथ खड़े होने की उम्मीद थी, तब आपने साथ छोड़ दिया।

दीप सिद्धू ने यहां ये भी कहा कि मैंने किसानों की आवाज उठाई। मुझे गद्दार की तरह पेश किया जा रहा है। लाल किले पर उस समय 5 लाख लोग थे, कई नेता थे, गायक थे लेकिन केवल उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।

वीडियो में सिद्धू ने लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज के समानांतर निशान साहिब फहराए जाने को भी सही ठहराने की कोशिश की। उसने कहा कि लोगों ने सरकार को लेकर अपनी नाराजगी प्रदर्शित करने के लिए निशान साहिब फहराया। लेकिन कोई स्टैंड नहीं ले रहा।

बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में आंदोलनकारी किसानों ने ट्रैक्टर परेड निकाली थी। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारी लाल किले पहुंच गए थे और जमकर बवाल मचाया था।

प्रदर्शनकारियों ने लाल किले की प्राचीर से उस पोल पर निशान साहिब फहरा दिया था, जिस पोल पर हर साल 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जाता है।

आरोप है कि प्रदर्शनकारियों ने ऐसा दीप सिद्धू के बहकावे में किया था। इस मामले में दीप सिद्धू के ख़िलाफ़ FIR भी दर्ज है। लेकिन पुलिस अभी तक उसे गिरफ्तार करने में नाकाम रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here