कल संसद में वित्त मंत्रालय द्वारा साल 2021-22 का आम बजट पेश किया गया है। जिसमें मोदी सरकार द्वारा देश की सरकारी कंपनियों का बड़े स्तर पर निजीकरण किए जाने का ऐलान भी किया गया है।

इस मामले में विपक्षी दलों ने भाजपा पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं।

इसके साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी देश में बढ़ रही महंगाई के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है। सुब्रमण्यम स्वामी ने देश में बढ़ रही पेट्रोल की कीमतों को लेकर भाजपा पर ही तंज कसा है।

भाजपा नेता और सांसद स्वामी ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें लिखा है, ‘राम के भारत में पेट्रोल की कीमत 93 रुपये, सीता के नेपाल में 53 रुपये और रावण की लंका में 51 रुपये है।’

दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा सदन में बजट पेश करने के दौरान अपने भाषण में पेट्रोल पर ढाई रुपए प्रति लीटर और डीजल पर चार रूपये प्रति लीटर से लगाने की घोषणा की है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कोरोना महामारी के दौरान लाए गए इस बजट को दशक का सबसे महत्वपूर्ण बजट करार दिया गया है

आपको बता दें कि कल मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट के बाद से ही विपक्षी दलों द्वारा इसे जनविरोधी बजट बताया जा रहा है। जिससे लोगों की जेब पर बुरा असर पड़ेगा। दरअसल सरकार द्वारा लगाए गए डीजल और पेट्रोल पर कृषि सेस लगाया गया है।

गौरतलब है कि पहले से ही देश के लोग पेट्रोल और डीजल की बढ़ रही कीमतों से परेशान चल रहे हैं।

अब मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए कृषि सेस से महंगाई और भी बढ़ने के आसार हैं। जिससे आम जनजीवन प्रभावित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here