कोरोना काल में भारत में बेरोज़गारी आसमान छू रही है। मोदी सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान लगभग दो करोड़ लोगों की नौकरी जा चुकी है।

सेंटर फ़ॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनमी के सर्वे के मुताबिक, नौकरियां गंवाने वाले ये सभी लोग नियमित सैलरी पर काम करने वाले लोग हैं।

कोरोना संक्रमण के बाद भारत में बेरोजगारी का मुद्दा सबसे गंभीर हो गया है। लेकिन किसी भी गोदी मीडिया के न्यूज़ चैनल द्वारा इस मुद्दे पर बात नहीं की जा रही।

गौरतलब है कि आजाद भारत के इतिहास में इतनी बड़ी तादाद में बेरोजगारी कभी नहीं हुई थी। इस मुद्दे पर News24 न्यूज़ चैनल द्वारा डिबेट शो रखा गया। जिसे न्यूज़ एंकर संदीप चौधरी होस्ट कर रहे थे।

इस दौरान न्यूज़ एंकर संदीप चौधरी ने मोदी सरकार के ‘आत्मनिभर’ बनने वाले बयान पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि आज देश में करोड़ों लोगों की नौकरी चली गई है। लेकिन किसी को इसकी कोई परवाह नहीं है।

इस दौरान उन्होंने गोदी मीडिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज के दौर में कोई भी रोजगार के मामले पर बात ही नहीं करना चाहता।

इस मामले में स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि बेरोजगारी इतना बड़ा मुद्दा है। इसीलिए राजनीति में इसके बारे कोई बात नहीं करना चाहता।

योगेंद्र यादव ने आगे कहा है कि आजाद भारत के इतिहास में इतना बड़ा जॉब लॉस नहीं हुआ था।

इससे पहले सबसे बड़ा जॉब लॉस साल 1930 के करीब अमेरिका में हुआ था। उस दौरान अमेरिका में डेढ़ करोड़ लोगों की नौकरियां गई थी। लेकिन आज भारत में स्थिति है कि यहां पर सिर्फ नौकरी शुदा लोगों के बेरोजगार होने की संख्या 2 करोड़ से ज्यादा है।

आपको बता दें कि 4 महीने में 66 लाख पेशेवर लोग बेरोजगार हुए हैं। जिनमें इंजीनियर, डॉक्टर और टीचर शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here