उत्तर प्रदेश के हाथरस में 2 हफ्ते पहले 20 साल की दलित युवती के साथ गैंगरेप हुआ था। गैंगरेप के दरिंदों ने पीड़िता को कई प्रताड़नाएं दी। दरिंदों द्वारा पीड़िता की जीभ काट दी गई। पीड़िता के शरीर पर कई जगह फ्रैक्चर आए थे।

दिल्ली के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। पीड़िता की हालत काफी बुरी थी। आज पीड़िता जिंदगी की जंग हार गई हैं।

आपको बता दें की गैंगरेप के चारों आरोपी उच्च जाति से संबंध रखते हैं जो कि इस वक्त जेल में है।

पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया था कि यूपी पुलिस ने उनकी शिकायत पर पहले कोई एक्शन नहीं लिया। लेकिन मामले में लोगों का गुस्सा बढ़ते देख पुलिस हरकत में आई।

इस मामले में सोशल मीडिया पर योगी सरकार के खिलाफ लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इसी बीच कई विपक्षी नेताओं ने भी इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इस दुखदायी घटना पर ट्वीट कर लिखा है कि “हाथरस की पीडिता की मौत पूरे समाज, देश और सभी सरकारों के लिए शर्म की बात है। बड़े दुःख की बात है कि इतनी बेटियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं और हम अपनी बेटियों को सुरक्षा नहीं दे पा रहे। दोषियों को जल्द से जल्द फाँसी की सजा मिलनी चाहिए।”

वहीँ समाजवादी पार्टी के नेता ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि “प्रधानमंत्री रेडियो पर मन की बात करते हैं लेकिन जिस प्रदेश से वो चुनकर आते हैं। वहां की असुरक्षित बेटियों की बात वह कभी क्यों नहीं करते?”

मशहूर शायर डॉ. कुमार विश्वास ने इसपर दुःख जाहिर करते हुए लिखा है कि “उप्र में मानवता, प्रशासन, नैतिकता, व्यवस्था, क़ानून व पुलिस को अंतिम प्रणाम। गुड़िया जैसी मासूम बेटियों के लिए हमारा समय, हमारा देश शायद बना ही नहीं है ! या हम बेटियाँ डिजर्व ही नहीं करते हैं। देखते-देखते पूरा समाज कबीले में बदल रहा है”

वहीं इस मामले में पत्रकार ब्रजेश मिश्रा ने लिखा- “हाथरस की गुड़िया के साथ दानवों ने जो किया वो किसी अति बर्बर समाज में भी अपेक्षित नहीं। कुछ सवाल हैं। गैंग रेप केस लिखने मे 8 दिन क्यों लगे ? बिटिया की हालत बेहद ख़राब थी, दिल्ली अस्पताल पहले क्यों नही भेजा ? दरिंदों पर NSA क्यों नही लगा ? ऐसे राक्षसों के घर पर बुलडोज़र कब चलेगा ?”

यूपी में कानून व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है। महिलाओं की सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है। अपराधी खुले आम अपराध कर रहे हैं। इस बच्ची के क़ातिलों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। योगी आदित्यनाथ उप्र की महिलाओं की सुरक्षा के प्रति आप जवाबदेह हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here