कोरोना वायरस की वैक्सीन जहां दुनिया के कई बड़े साइंटिस्ट ढूंढने में लगे हैं। वही भारत में कोरोना के इलाज के लिए कभी गोमूत्र पीने के लिए कहा जा रहा है तो कभी कीचड़ में नहाने के लिए।

अब सोशल मीडिया पर राजस्थान के टोंक सवाई-माधोपुर से सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह देश की जनता को कोरोनावायरस से बचने को लेकर अजीबोगरीब तरह की हिदायतें देते हुए नजर आ रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि यह बीजेपी नेता शंख बजा रहे हैं और लोगों को भी अपने फेफड़े और किडनी सही रखने के लिए शंख बजाने की हिदायत दे रहे हैं। भाजपा नेता बता रहे हैं कि वह 2 मिनट तक शंख को बजा लेते हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने से किडनी और फेफड़े सही रहते हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने करोना शुरू होने से पहले भी यह कहा था कि इम्यूनिटी को बढ़ाइए, जो की दवाई खाने से नहीं बढ़ेगी। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए देसी चीजों का सेवन करें।

भाजपा नेता का कहना है कि उन्होंने कथित दावा किया था कि राजस्थान में करोना नहीं आएगा और उनके मुताबिक ऐसा ही हुआ है। राजस्थान में कहीं दूर दूर तक भी करोना नहीं आया है।

ये वीडियो सुखबीर सिंह जौनपुरिया के फेसबुक पेज पर डाला गया है। जिसे शेयर करते हुए एक फेसबुक यूज़र ने भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए लिखा- “सारे नमूने संघी खेमे से ही क्यूँ मिलते हैं? ये नमूना भाजपा सांसद है. टोंक-सवाईमाधोपुर(राजस्थान) से… ये बता रहे है कि कीचड़ में लौटने से कोरोना सही होता है… कुछ दिन पहले ऐसे ही भाभीजी पापड़ आया था”

वहीं दिल्ली महिला अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लिखा- कोरोना से लड़ाई में मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और ऐसी वाहयात सलाहों से बचें।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी मैं ऐसे कई नेता शुमार है जो अपनी अजीबोगरीब हरकतों के लिए चर्चा में बने रहते हैं। इन्हीं में से एक है सुखबीर सिंह जौनपुरिया जो अक्सर अपनी वीडियोस में ऐसी हरकतें करते हुए नजर आते हैं। जिसे देख कर यकीन हो जाएगी बीजेपी में नमूनों की कोई कमी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here